'This is Amazing...' एलन मस्क ने फिर उड़ाया कमला हैरिस का मजाक, शेयर किया Deepfake Video
Kamala Harris Deepfake Video: वीडियो में कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने और देश को चलाने की बात करती हैं. वीडियो में हैरिस अपने बारे में नेगेटिव बोलती हुई नजर आ रही हैं.
Elon Musk Shares Kamala Harris Deepfake Video: टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. मस्क ने डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस का मजाक उड़ाते हुए एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है.
यह एक पैरोडी वीडियो है, जिसके बैकग्राउंड में AI जनरेटेड वॉयस ओवर चल रहा है. इस वीडियो में कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने और देश को चलाने की बात करती हैं. वीडियो में हैरिस अपने बारे में नकारात्मक बोलती हुई नजर आ रही हैं.
एलन मस्क ने शेयर किया वीडियो
अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि This is Amazing...इसके साथ ही कैप्शन में मस्क ने एक हंसने वाली इमोजी का इस्तेमाल भी किया है. दरअसल यह पैरोडी वीडियो @MrReaganUSA नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया था, जिसे मस्क ने शेयर किया है.
This is amazing 😂
— Elon Musk (@elonmusk) July 26, 2024
pic.twitter.com/KpnBKGUUwn
वीडियो में क्या है ऐसा?
इस वीडियो में कमला हैरिस कहती हैं कि मैं, कमला हैरिस, राष्ट्रपति पद के लिए आपकी डेमोक्रेट कैंडिडेट हूं क्योंकि जो बाइडेन के फालतू के बयानों ने उनके बुढ़ापे को जाहिर कर दिया है. इसके लिए मैं उनका शुक्रिया करती हूं. मुझे इसलिए चुना गया क्योंकि मैं डायवर्सिटी के मामले में सबसे ऊपर हूं. मैं एक महिला और एक रंगीन शख्स हूं.
फेक वीडियो में कमला हैरिस कहती हैं कि अगर आप मेरी कही किसी बात की आलोचना करते हैं, तो आप सेक्सिस्ट और रेसिस्ट दोनों हैं. हो सकता है कि मैं देश चलाने के बारे में कुछ भी नहीं जानती हूं लेकिन याद रखें, अगर आप डीप स्टेट पपेट हैं तो यह अच्छी बात है. मैंने चार साल डीप स्टेट पपेट बनकर जो बाइडेन के संरक्षण में बिताए हैं.
यह भी पढ़ें:-
आपका डाटा यूज करके X दे रहा AI को ट्रेनिंग, इस छोटी सी सेटिंग से खुद ही रोक सकते हैं आप