स्मार्टफोन के जमाने में Instagram या Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेफोर्म आपके फोन का हिस्सा बन गए हैं. आज गांव, कस्बे, शहर और स्मार्टसिटी हर जगह लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गांव या छोटे शहरों में लोग अपने फोन की सैटिंग ज्यादातर हिंदी भाषा में रखते हैं. ऐसे में बहुत सारे लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम को भी हिंदी भाषा में ऑपरेट करना चाहते हैं. अंग्रेजी भाषा नहीं आने की वजह से ऐसे लोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना कठिन लगने लगता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने फेसबुक या इंस्टाग्राम की भाषा बड़ी आसानी से बदल सकते हैं
8 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है फेसबुक
अब आप फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी पॉपुलर सोशल मीडिया साइट्स पर लैंग्वेज बदल सकते हैं. फेसबुक 8 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करती है. जब आप फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो उसी लैंग्वेज में दिखाई देता है, जो डिवाइस की लैंग्वेज है. कंपनी का कहना है कि वो आपकी लैंग्वेज रीजन के हिसाब से डेट, टाइम और नंबर्स को भी मैच कर लेती है. इसके अलावा आप अलग लैंग्वेज और फॉर्मेट में नोटिफिकेशन्स, ज्यादातर टेक्स्ट और टूलटिप्स को देखना चाहते हैं तो इसके लिए अपनी लैंग्वेज और रिजन सेटिंग्स सेलेक्ट कर सकते हैं. इंग्लिश के अलावा फेसबुक पर हिंदी, स्पेनिश, जर्मन, फ्रेंच, अरबी और पुर्तगाली भाषाओं के विकल्प मिल जाते हैं.
Facebook पर ऐसे चेंज करें भाषा
1- सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करें. अब टॉप-राइट में मौजूद तीन लाइन वाली बटन पर क्लिक करें.
2- अब यहां सैटिंग्स और प्राइवेसी पर जाएं.
3- यहां लैंग्वेज के ऑप्शन पर प्रेस करके अपनी फेसबुक लैंग्वेज सेलेक्ट करें.
4- ये सैटिंग्स आपको सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फेसबुक ऑटोमेटिकली पेज को रिलोड कर लेगा.
Instagram पर ऐसे चेंज करें भाषा
1- अपनी प्रोफाइल पर जाने के लिए बॉटम राइट से अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
2- अब टॉप राइट पर क्लिक करें और इंस्टाग्राम सेटिंग्स पर जाएं.
3- अब यहां आपको अकाउंट पर जाना है और अकाउंट से लैंग्वेज पर जाएं.
4- यहां आप अपने हिसाब से किसी भी लैंग्वेज को सेलेक्ट कर सकते हैं.