Smart Devices: अगर आपको गैजेट का शौक है तो ये चीजें आपके घर को बना देंगी स्मार्ट
इस आर्टिकल में हम आपको स्मार्ट लैम्प, स्मार्ट वाईफाई कैमरा और स्मार्ट एलईडी बल्ब के बारे में बताने वाले हैं. इनका उपयोग आपके कामों को सरल बना देता है तो चलिए देखते हैं डिटेल्स.
Smart Gadget: अब लगातार टेक्नोलॉजी का दायरा बढ़ता जा रहा है और यही वजह है कि लोगों का काम आसान होता जा रहा है. अगर आप भी टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहना पसंद करते हैं, तो हम आपको कुछ एसी स्मार्ट डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनसे आप अपने घर को स्मार्ट घर बना सकते हैं.
वाईफाई स्विच
अगर आप चाहते हैं, कि आपको वाईफाई को ऑन और ऑफ करने के लिए जाना न पड़े, तो ये वाईफाई स्विच आपके लिए बड़े काम की चीज है. इसे लगाने के बाद आपको इसे बस अपने मोबाइल से कनेक्ट करना पड़ेगा. इसके बाद आप अपने वाईफाई को इससे कभी भी ऑन और ऑफ कर सकते हैं. साथ ही अगर आप बंद और चालू करने के झंझट से बचना चाहते हैं. अपनी जरुरत के अनुसार टाइम भी सेट कर सकते हैं. इसकी कीमत की शुरुआत लगभग 500 रुपये से हो जाती है.
एलईडी स्मार्ट बल्ब
सिस्का कंपनी का लगभग 1,700 रुपये की कीमत के आसपास एलईडी स्मार्ट बल्ब मिलता है. जिसमें आप अपने मूड के हिसाब से रंग बदल सकते हैं. इस वल्ब को आप रिमोट से ऑपरेट कर सकते हैं.
मोशन सेंसर लैंप
ये लैंप किसी भी तरह की हलचल को कैच करते ही ऑन हो जाता है. अगर आपको लैंप के नीचे पढ़ना या काम करना पसंद है, तो ये बेस्ट है. क्योंकि अगर आप पढ़ते-पढ़ते सो जायेंगे, तो ये अपने आप बंद हो जायेगा और आपके जागते ही ऑन हो जायेगा. इसके अलावा अगर आप इसकी लाइट का कलर बदलना चाहें, तो कलर भी बदल सकते हैं.
स्मार्ट वाईफाई कैमरा
अगर आप अपने घर की सुरक्षा के लिए एक ऐसा कैमरा लेना चाहते हैं. जिससे आप कहीं भी रहने पर कंट्रोल कर सके. साथ ही आप ये भी देख सकें, कि आपके घर पर या जहां भी आप कैमरा लगाना चाहते हैं. वहां पर क्या हो रहा है, तो आप स्मार्ट कैमेरे की मदद से इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं. स्मार्ट कैमरा की कीमत 2000 रुपये से शुरू हो जाती है. जिसमें 5MP सेंसर के साथ मोशन डिटेक्शन जैसे और भी एडवांस फीचर मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें :- Hero XPulse 200 2V: हीरो की ये वाली बाइक अब आप नहीं खरीद पाएंगे, शोरूम से भी हो जाएगी गायब