Instagram Secret Feature: आजकल इंस्टाग्राम (Instagram) ऐप (App) को अधिकतर यूथ यूज करता है. सोशल मीडिया का यह प्लेटफॉर्म लोगों को काफी पसंद आता है. इसमें फोटो (Photo) और स्टोरी (Story) शेयरिंग सबसे ज्यादा होती है. यूजर्स जिन्हें फॉलो करते हैं अगर उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Stories) को देखते हैं तो इसका पता सामने वाले को चल जाता है, लेकिन कई यूजर्स अलग-अलग कारणों से ये चाहते हैं कि वो दूसरों की स्टोरीज तो देखें, लेकिन इसका पता उन्हें न चले. आज हम आपको बताएंगे वो ट्रिक (Trick) जिससे आप चोरी छिपे भी अपने दोस्तों की स्टोरीज को देख सकते हैं और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगेगी.
ये गलती न करें
आपको ट्रिक बताने से पहले ये बताना जरूरी है कि कुछ लोग इंस्टाग्राम स्टोरीज को सीक्रेटली (Secretly) देखने के लिए थर्ड पार्टी ऐप (Third Party App) का सहारा लेते हैं, जो खतरनाक है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इसे फौरन छोड़ दीजिए. क्योंकि इस तरह के ऐप से आपकी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स (Banking Details) में सेंध लग सकती है. यही नहीं आपके फोन में वायरस (Virus) भी आ सकता है.
ये भी पढ़ें : Instagram New Feature: Instagram पर जल्द मिलेगा एक और कमाल का फीचर, प्राइवेसी के लिए होगा काफी खास
अपनाएं ये ट्रिक
आप अगर सीक्रेटली इंस्टाग्राम पर दोस्तों की स्टोरीज देखना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें.
- जिस स्टोरीज को देखना चाहते हैं उसकी अगली स्टोरी पर लॉन्ग प्रेस करें. अब आराम से पिछली स्टोरी की तरफ स्वाइप करें. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि दूसरी स्टोरी को तब तक होल्ड रखना है जब तक आप पूरी स्टोरी को देख नहीं लेते.
- लॉन्ग प्रेस करने से इंस्टाग्राम पर किसी के व्यू को ट्रैक नहीं कर पाता.
- इसके अलावा स्टोरीज को सीक्रेटली देखने का दूसरा तरीका ये है कि पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें.
- ऐप ओपन करने के तब तक इंतजार करते रहें, जब तक सारी स्टोरी लोड न हो जाए.
- अब फोन को फ्लाइट मोड पर डाल दें और इसके बाद स्टोरी देखना शुरू करें.
- फोन के फ्लाइट मोड (Flight Mode) और आपके ऑफलाइन (Offline) होने की वजह से सामने वाले को पता नहीं चलता है कि आपने उसकी स्टोरीज देखी है.
ये भी पढ़ें : Welcome 2022: नए साल पर दोस्तों को गिफ्ट करें 1500 रुपये तक की रेंज वाले ये ईयरफोन और ईयरबड्स