एक्सप्लोरर
Advertisement
अब यूजर्स को अनचाहे विज्ञापनों से मिलेगा छुटकारा, Android 12 में जल्द जुड़ सकता है नया फीचर
गूगल ने कहा है कि वो Android 12 पर इस फीचर को चरणबद्ध तरीके से रोल आउट करेगी. इस से पहले Android 12 में जो खास फीचर्स दिए गए हैं उनमें बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल्स, मटेरियल यू डिजाइन, नया UI, नए आइकन, नया मीडिया विडगेट, नया क्लॉक एनिमेशन, रिडिजाइन्ड ब्राइटनेस स्लाइडर और कई दूसरे नए सिक्योरिटी फीचर्स को शामिल किया गया है.
गूगल ने हाल ही में अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 का पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज किया था. इसमें यूजर्स के लिए कई तरह के प्राइवेसी फीचर्स दिए गए हैं. अब एक रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स को इसकी कई ऐप्लिकेशन में व्यक्तिगत विज्ञापनों के ऑप्शन को डिसेबल करने का विकल्प भी मिलेगा. Android 12 में इस साल के अंत तक इस फीचर को शामिल किया जा सकता है. वर्तमान में गूगल प्ले सर्विस पर ऐप डिवेलपर को एडवर्टाइजिंग आईडी को ऐक्सेस करने का विकल्प मिलता है. इसके जरिये डिवेलपर अपनी ऐप को मोनेटाइज कर सकते हैं. अब गूगल इसमें कुछ बदलाव करने की योजना बना रहा है.
Android 12 में गूगल प्ले स्टोर पर जो यूजर एडवर्टाइजिंग आईडी के विकल्प का चयन नहीं करेंगे. ऐसे यूजर्स को ऐप्स पर किसी भी तरह के व्यक्तिगत विज्ञापन नहीं मिलेंगे. ये उनकी पसंद पर आधारित होगा. हालांकि यूजर के पास किसी भी तरह के विज्ञापन नहीं आएंगे ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन इस ऑप्शन के माध्यम से वो इनकी संख्या को काम कर सकते हैं.
चरणबद्ध तरीके से रोल आउट होगा ये फीचर
गूगल ने कहा है कि वो Android 12 पर इस फीचर को चरणबद्ध तरीके से रोल आउट करेगी. पहले ये उन डिवाइस में आएगा जो Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बाद अगले साल तक इसे अन्य डिवाइस के लिए भी रोल आउट कर दिया जाएगा. कंपनी ने अपने बयान में कहा, "इस साल के अंत तक गूगल प्ले सर्विस का ये फीचर Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे डिवाइस में आ जाएगा. अगले साल की शुरुआत तक गूगल प्ले का सपोर्ट करने वाले अन्य डिवाइस में भी इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा."
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement