Apple Music : यूजर्स को मिला भयंकर झटका, एपल ने बढ़ाई एपल म्यूजिक प्लान की कीमत
Apple ने यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में Apple Music स्टूडेंट प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की है. हालांकि एप्पल ने अभी तक कीमतों में वृद्धि की पुष्टि नहीं की है.
Apple Music Plane Price : एपल ने पहले भारत सहित कई देशों में Apple Music स्टूडेंट प्लान की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की और अब अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में Apple Music स्टूडेंट प्लान की कीमतों में बदलाव किया है. खबरों के मुताबिक, अमेरिका में अब यूजर्स से एप्पल म्यूजिक स्टूडेंट प्लान के लिए 5.99 डॉलर चार्ज लिया जा रहा है. पहले यही योजना 4.99 डॉलर प्रति माह के हिसाब से उपलब्ध कराई जाती थी. ब्रिटेन में इसकी कीमत 4.99 यूरो थी, जिसे अब बढ़ाकर 5.99 यूरो प्रति माह कर दिया गया है.
अब इसके भी 2 पक्ष सामने आ रहे हैं पहला यह कि 21 जून को आर्काइव्ड एप्पल म्यूजि़क वेबपेज का एक वर्जन अभी भी यूएस, कनाडा और यूके की वेबसाइटों पर पुरानी कीमतें शो कर रहा है, जिससे पता चलता है कि एप्पल ने पिछले 48 घंटों में एप्पल म्यूजि़क स्टूडेंट प्लान के लिए कीमतें बढ़ाई हैं. दूसरा पक्ष यह है कि एप्पल ने अभी तक कीमतों में वृद्धि की पुष्टि नहीं की है और न इस बारे में किसी तरह का आधिकारिक बयान दिया है.
अमेरिका में एपल म्यूजि़क व्यक्तिगत प्लान 9.99 डॉलर प्रति माह के हिसाब से उपलब्ध है और यह अभी के लिए अपरिवर्तित है. छह लोगों तक के परिवार के लिए प्लान 14.99 डॉलर प्रति माह में उपबंध है. इसके अतिरिक्त एप्पल म्यूजि़क वॉइस प्लान की लागत 4.99 डॉलर प्रति माह है.
यहां यह भी बता दें, iPhone 13 के सफल होने के बाद एपल ने हाल ही में iPhone SE 3 लॉन्च किया और अब कम्पनी iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है. आइफोन 14 को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. यह भी जान लीजिए कि इस साल Mini की जगह Max मॉडल लॉन्च होगा. फोन के कुछ फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं. हालांकि कंपनी ने कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है. कहा जा रहा है कि सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है.