Google Chromebook: अब PDF फाइल को कर पाएंगे एडिट, इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा
Chromebook: ज्यादातर क्रोमबुक PDF एडिटर डिफॉल्ट फीचर के सपोर्ट के साथ नहीं आते हैं. हालांकि थर्ड पार्टी ऐप की मदद से पीडीएफ फाइल में बदलाव किया जाना संभव है, लेकिन इसमें लिमिटेड फीचर्स दिए जाते हैं.
![Google Chromebook: अब PDF फाइल को कर पाएंगे एडिट, इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा Users will be able to edit PDF file in Google Chromebook, know new update Google Chromebook: अब PDF फाइल को कर पाएंगे एडिट, इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/30/e6edd1cf36df2d44f8a1b1ab9f6e10d01659178104_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PDF File Edit: अभी तक पीडीएफ फाइल को एडिट (PDF File Edit) करना संभव नहीं था, लेकिन जल्द ही यूजर्स पीडीएफ फाइल को एडिट कर बदलाव कर सकेंगे. बता दें, यह सुविधा केवल क्रोमबुक (Chromebook) यूजर्स को मिलने जा रही है. ऐसे में क्रोम-बुक यूजर्स पीडीएफ में टेक्स्ट को हाइलाइट कर सकेंगे. साथ ही फॉर्म को फिलआउट करने से लेकर डॉक्यूमेंट में साइन तक कर पाएंगे. साथ ही यूजर्स सीधे गैलरी ऐप से टेक्स्ट नोट भी बना सकेंगे.
Default तौर पर मिलेगा PDF एडिटिंग फीचर
क्रोम-बुक (ChromeBook) में गैलरी एक डिफॉल्ट फोटो एडिटिंग ऐप है. यह फोटो विंडो की तरह ही है. इसमें जब आप ऐप ओपन करते हैं तो आपको फोटो का बैच दिखाई देता. बता दें कि ज्यादातर क्रोमबुक पीडीएफ एडिटर डिफॉल्ट फीचर के सपोर्ट के साथ नहीं आते हैं. हालांकि थर्ड पार्टी ऐप की मदद से पीडीएफ फाइल में बदलाव किया जाना संभव है, लेकिन इसमें लिमिटेड फीचर्स दिए जाते हैं. साथ ही थर्ड पार्टी ऐप्स को लेकर सिक्योरिटी का खतरा बरकरार रहता है. थर्ड पार्टी ऐप्स में सीधे गैलरी का एक्सेस नहीं मिल पाता है.
स्टूडेंट्स को मिलेगा प्रॉफिट
क्रोमबुक फाइल (Chromebook File) में मिलने वाले नए फीचर्स की मदद से स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा. गूगल (Google) की तरफ से Chromebook में नया फीचर जोड़ा जा रहा है, जिसमें Google फ़ोटो में मूवी एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग जैसी सुविधाएं मिलने वाली है.
यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
यूजर्स कुछ टैप के साथ ही अपने अकाउंट में स्टोर क्लिप और फोटो से एक वीडियो बना सकेंगे. इसमें बस आपको एक थीम (लव स्टोरी, पेट मूवी आदि) और विषयों का चयन करना होगा. इससे बाद बाकी काम गूगल (Google) खुद से करेगा. क्रोम-बुक में क्लिप को व्यवस्थित करने, फ़िल्टर लागू करने और कांट्रॉस्ट और व्हाइट प्वाइंट जैसी सेटिंग्स भी मिलती हैं. गूगल फोटो (Google Photo) में आने वाली हल्के और गहरे रंग के साथ-साथ वॉलपेपर सपोर्ट भी दिया जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)