नई दिल्ली: एयरटेल ने अपने यूजर्स को 179 रुपये के रिचार्ज पर 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस देने का एलान किया है. एयरटेल की ओर से ये एलान रविवार को किया गया. कंपनी की ओर से कहा गया कि 179 वाले प्लान के साथ यूजर्स को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा.
एयरटेल कंपनी ने कहा कि एयरटेल के 179 रुपये के प्रीपेड प्लान से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी. साथ ही यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने 300 एसएमएस रोजाना देने की भी घोषणा की है. इसी के साथ यूजर्स को अब 2 लाख रुपये का का इंश्योरेंस भी मिलेगा.
इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी. कंपनी ये प्लान अपने नए यूजर्स को देगी. कंपनी का कहना है कि 18 साल से 54 साल तक की उम्र के लोगों को इंश्योरेंस के एज ग्रुप में शामिल किया गया है. साथ ही इंश्योरेंस करवाने के लिए यूजर्स को पेपर वर्क की भी जरूरत नहीं होगी ना ही किसी प्री मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता होगी.
यह इंश्योरेंस रिचार्ज होते ही तुरंत डिजिटल रूप यूजर को मिलेगा. इसके अलावा इंश्योरेंस के पेपर को ऑफलाइन भी अनुरोध करके प्राप्त करके किया जा सकता है. एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशवत शर्मा ने कहा कि एयरटेल के इस कदम का यूजर्स ने स्वागत किया है. साथ ही इस प्लान की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इस बात का भी प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
जनसंख्या वाले बयान पर ओवैसी का भागवत पर साधा निशाना, कहा- तुमने नौकरियां कितनों को दीं ये बताओ?
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गहलोत सरकार का फैसला, आदिवासी छात्राओं को दी जाएंगी स्कूटी