लंबे समय से लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एडिट बटन का इंतजार कर रहे हैं. वॉट्सऐप भी एडिट बटन पर काम कर रहा है. इस बीच ये खबर सामने है कि जल्द फेसबुक मैसेंजर पर भी यूजर्स को एडिट बटन का ऑप्शन मिलेगा. दरअसल, कई बार इन ऐप्स पर मैसेज गलत टाइप हो जाता है जिसके चलते या तो व्यक्ति को शर्मिंदगी महसूस होती है या फिर उसे दोबारा मेहनत कर मैसेज भेजना होता है.


इस सब समस्या को खत्म करने के लिए मेटा अपने प्लेटफार्म में एडिट ऑप्शन देने जा रहा है. हालांकि मेटा ने आधिकारिक तौर पर इस फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन डेवलपर और रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुजी ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें ये देखा जा सकता है कि मेटा इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है.







इधर दूसरी तरफ, वॉट्सऐप भी अपने प्लेटफार्म पर एडिट बटन की टेस्टिंग कर रहा है. टेस्टिंग के बाद ये पहले कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जाएगा और फिर आईओएस यूजर्स के लिए ये ऑप्शन लाइव होगा. नए फीचर के तहत आईओएस यूजर्स मैसेज भेजने के बाद अगले 15 मिनट तक उस मैसेज को एडिट कर पाएंगे. ध्यान दें, केवल आप टेक्स्ट मैसेज को एडिट कर पाएंगे न कि मीडिया कैप्शन को. 


पैसे देकर मिलेगा ब्लू टिक


हाल ही में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पेड वेरिफिकेशन का ऐलान किया है. यानी अब ट्विटर की तरह ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी पैसे देकर लोग ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं. फेसबुक पर पैसे देने के बाद लोगों को एक गवर्नमेंट आईडी भी देनी होगी जिसके बाद उनका अकाउंट वेरीफाई किया जाएगा. मेटा ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पेड सब्सक्रिप्शन की शुरुआत कर दी है. यहां लोगों को वेब के लिए 11.99 डॉलर और आईओएस और एंड्रॉयड मोबाइल के लिए 14.99 डॉलर हर महीने खर्च करना होगा. 


बता दें, ट्विटर भारत में ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर से 650 रुपये और आईओएस और एंड्रॉयड यूजर से 900 रुपये प्रति महीने चार्ज करता है. सामान्य अकाउंट के मुकाबले ट्विटर ब्लू यूजर को कंपनी कई तरह की सुविधा देती है.


यह भी पढें: खरीदने की जगह...अब भारत दुनिया को फोन बेच रहा है, हर साल इतने हजार करोड़ का होता है एक्सपोर्ट