Oppo के इन मॉडल्स को जल्द मिलेगा नया अपडेट, लिस्ट में आपका फोन है तो ये काम करें
ओप्पो के कुछ मॉडल्स को जल्द एंड्रॉइड 13 बेस्ड कलर os13 का अपडेट मिलने वाला है. जिन डिवाइसेस को ये अपडेट मिलेगा उसकी लिस्ट देखिए.
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने लेटेस्ट फीचर और डिजाइन अपग्रेड के साथ एंड्रॉइड 13 बेस्ड ColorOS 13 Beta का ऑफिशियल वर्जन Oppo Reno6, Oppo A55 और Oppo F19 Pro के लिए जारी कर दिया है. जल्द कुछ अन्य डिवाइसेस को भी एंड्रॉइड 13 का अपडेट मिलेगा. अगर आप भी ओप्पो के इन मॉडल्स का इस्तेमाल करते हैं तो जल्द आपको कंपनी की ओर से नया अपडेट मिलेगा जिसमें बेहतर UI, नए फीचर्स और इको फ्रेंडली ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और इम्प्रूव सिक्योरिटी फीचर मिलेंगे.
इन मॉडल्स को जल्द मिलेगा अपडेट
OPPO F19 Pro, Find X2, Reno8 Pro 5G, Reno8 5G, Reno7 Pro 5G, Reno7 5G, Reno7, Reno6 Pro 5G, Reno6 Pro 5G Diwali Edition, Reno6 5G, Reno5 Pro 5G, Reno5 Pro, Reno5 5G, F21s Pro, F21 Pro 5G, F21 Pro, F19 Pro+, F19, F19s, K10 5G, K10, A96, A77S, A76 और A74 5G. अगर आपके पास इनमें से कोई फोन है तो आप 30 मार्च के बाद फोन को अपडेट कर सकते हैं.
नए अपडेट में यूजर्स को नया डिजाइन, डायनेमिक कंप्यूटिंग इंजन, इको फ्रेंडली ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और नए सिक्योरिटी मेजर्स मिलेंगे. साथ ही नए अपडेट में कंपनी ने प्राइवेसी प्रोटेक्शन के लिए भी नया फीचर दिया है ताकि अनऑथराइज्ड एक्सेस को कम किया जा सके.
6 मार्च को Xiaomi 13 Pro की अर्ली सेल
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के Xiaomi 13 Pro को आप अर्ली के सेल तहत 6 मार्च से खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन के 12/256GB वैरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है. स्मार्टफोन में आपको 6.17 इंच 2K OLED डिस्पले मिलती है जो 120 hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. शाओमी के फोन की खास बात ये है कि ये स्मार्टफोन महज 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. इसमें आपको 120 वॉट का फास्ट चार्जर मिलता है और मोबाइल फोन की बैटरी 4820 एमएएच की है.
यह भी पढ़ें: ये हैं 4 ऐसे फोन जो 25 मिनट से भी कम में हो जाते हैं फुल चार्ज