WhatsApp के इन तीन फीचर्स का इस्तेमाल कर बचा सकते हैं अपना समय, जानिए कैसे करें यूज
व्हाट्सएप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक इस एप का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. व्हाट्सएप समय-समय पर नए फीचर्स ऐड करता है, जो काफी एडवांस होते हैं.
नई दिल्ली: पॉपुलर ऐप व्हाट्सएप लगातार नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है, ताकि उसके यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर हो सके. आज आपको इस ऐप के कुछ ऐसे शानदार फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपना काफी समय बचा सकते हैं. यह फीचर्स पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हिट साबित हो रहे हैं. लोग इनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं. व्हाट्सएप ने पिछले दिनों इन फीचर्स को लॉन्च किया था.
WhatsApp Payments
व्हाट्सएप ने पिछले साल एक शानदार फीचर व्हाट्सएप पेमेंट्स लॉन्च किया था. इसकी मदद से आप महज कुछ मिनट में दूसरे व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं या दूसरे व्यक्ति से पैसे खुद के अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं. व्हाट्सएप का यह फीचर अन्य पेमेंट एप की तरह काम करता है और यूपीआई बेस्ड है. आपको अपने व्हाट्सएप में जाकर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आप चंद मिनट में दूसरे व्यक्ति को पैसे भेज सकेंगे. व्हाट्सएप का यह फीचर आपके बैंक जाने के झंझट से मुक्ति दिलाएगा. आप घर बैठे पैसों का लेनदेन कर पाएंगे.
Advance Search Option
व्हाट्सएप ने यह फीचर इसलिए लॉन्च किया है ताकि यूजर्स किसी भी फाइल, फोटो, वीडियो या लिंक को आसानी से ढूंढ पाएं. आमतौर पर व्यक्ति एक दिन में व्हाट्सएप से कई मैसेज, फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. ऐसे में अगर आप किसी जरूरी डॉक्यूमेंट को सर्च करना चाहते हैं तो आप को व्हाट्सएप में सबसे ऊपर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपके लेटेस्ट डॉक्यूमेंट वहां दिख जाएंगे. यह फीचर आपका काफी समय बचाता है.
QR Code
अब तक आप अपने व्हाट्सएप में किसी कॉन्टैक्ट को ऐड करने के लिए नंबर सेव करते थे. उसके बाद वह आपके व्हाट्सएप में दिखाई देता था. व्हाट्सएप का क्यूआर कोड फीचर आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आया है. अब आप अपने फोन से दूसरे व्यक्ति का व्हाट्सएप क्यूआर कोड स्कैन करके नंबर सेव कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप अपना QR Code किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर भी कर सकते हैं. उसे स्कैन करके आपका नंबर आसानी से सेव किया जा सकता है. यह फीचर चंद सेकेंड में यह काम कर देता है.