देशभर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और फिर देखते ही देखते ही उनकी मेहनत की कमाई को बैंक अकाउंट से गायब कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के एक व्यक्ति के साथ हुआ. साइबर ठगों ने उसे लॉटरी जीतने का लालच देकर अपने जाल में फंसाया था. लॉटरी में जीते पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर उससे संवेदनशील जानकारी जुटाई और उसे लाखों की चपत लगा दी.
ऐसे की गई ठगी
ठगों ने पीड़ित के पास फोन किया कि उसने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीती है. पीड़ित ने कोई लॉटरी नहीं खरीदी थी, लेकिन ठगों ने उसे बताया कि लकी ड्रॉ में उसका नाम आया है. फोन कॉल्स और वीडियो कॉल के जरिये ठगों ने उसे एक जैसी जानकारी देकर भरोसा जीत लिया और पीड़ित उनकी बातों पर विश्वास करने लगा. इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने पहले पीड़ित से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 10,000 रुपये ले लिए.
ऐप डाउनलोड कर फंसा पीड़ित
जब पीड़ित ने उनसे अपने जीते हुए पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा तो उन्होंने GST और अन्य टैक्स के नाम पर 30,000 रुपये और ले लिए. आखिर में उन्होंने पीड़ित के पास एक लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड करने को कहा. पीड़ित ने ऐप डाउनलोड कर उसमें अपने आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर समेत सभी संवेदनशील जानकारियां भर दीं. शाम होते-होते पीड़ित के खाते से पहले 2 लाख और फिर 1.60 लाख रुपये कट गए. तब जाकर उसे साइबर ठगी का अहसास हुआ.
ऐसे रहें सावधान
साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच अतिरिक्त सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. इसके लिए हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आए. अगर कोई अनजान व्यक्ति आपसे संवेदनशील जानकारी मांग रहा है तो सतर्क रहें और उससे कोई भी ऐसी जानकारी शेयर न करें. इसके अलावा किसी भी अनजान नंबर या अनजान व्यक्ति की तरफ से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें.
ये भी पढ़ें-
Galaxy Ring को लेकर Samsung का बड़ा ऐलान, अब 2 नए साइज में होगी उपलब्ध, इस तारीख से शुरू होगी बिक्री