वेदांता चिप बनाने के लिए 100 से ज्यादा सप्लायर्स से कर रही बात, फॉक्सकॉन से डील हो चुकी है खत्म
कंपनी फिलहाल सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब्स के लिए संशोधित योजना के तहत अपने एप्लीकेशन पर सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है.
![वेदांता चिप बनाने के लिए 100 से ज्यादा सप्लायर्स से कर रही बात, फॉक्सकॉन से डील हो चुकी है खत्म Vedanta is in talks with more than 100 suppliers to make chips in India वेदांता चिप बनाने के लिए 100 से ज्यादा सप्लायर्स से कर रही बात, फॉक्सकॉन से डील हो चुकी है खत्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/e143fe222258ad63016b08cf2d823d611689703421546783_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में चिप बनाने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो रही है. वेदांता ग्रुप (Vedanta group) ने मंगलवार को कहा कि वह गुजरात में भारत का पहला सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब्स बनाने के लिए और पहले से ही 100 से ज्यादा इंटरनेशनल इंटरनेशनल सप्लायर और सहायक उद्योगों के साथ जुड़ चुका है. आपको बता दें, हाल ही में फॉक्सकॉन ने वेदांता ग्रुप से चिप (chip manufacturing in India) बनाने को लेकर हुआ समझौता खत्म कर दिया. उसके बाद ही वेदांता ने यह घोषणा की है.
यहां लगेगा चिप प्लांट
वेदांता (Vedanta) सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले ग्लोबल के एमडी आकर्ष के. हेब्बार के का कहना है कि वेदांता ग्रुप अहमदाबाद जिले के धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट जोन में भारत का पहला सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब बनाने की तैयारी है. हेब्बार ने कहा कि सेमीकंडक्टर्स में टेक्नोलॉजी और इक्विटी पार्टनर्स को जोड़ने की दिशा में अच्छी प्रगति हुई है और हम जल्द ही एक अनाउंसमेंट करेंगे. खबर के मुताबिक, राज्य सरकार ने धोलेरा में जमीन अलॉट कर दी है और फैब निर्माण के लिए इसे तैयार करने का काम पहले से ही चल रहा है.
सरकार की मंजूरी का इंतजार
हेब्बार ने कहा डिस्प्ले फैब में, हमारी इनोलक्स के साथ पार्टनरशिप है और हम अपने पार्टनर के पूर्ण समर्थन के साथ तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. कंपनी फिलहाल सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब्स के लिए संशोधित योजना के तहत अपने एप्लीकेशन पर सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है. जैसे ही मंजूरी मिलेगी, हम तुरंत निर्माण शुरू कर देंगे. कंपनी का कहना है कि प्रधानमंत्री के इलेक्ट्रॉनिक्स में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की राह पर निकल पड़ेंगे.
वेदांता (Vedanta group) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने हाल कहा था कि वह भारत में सेमीकंडक्टर (chip manufacturing in India) और डिस्प्ले ग्लास का प्रोडक्शन के लिए 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने इसके लिए पार्टनर भी तैयार किए हैं.
यह भी पढ़ें
20000 रुपये के बजट में आते हैं ये शानदार स्मार्टफोन्स, कैमरा और बैटरी भी है कमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)