VI Prepaid Recharge: एयरटेल और जियो को टक्कर देने के लिए वीआई ने लॉन्च किए 5 नए प्लान, कीमत 29 रुपये से शुरू
Recharge Plan: अगर आप इंटरनेट का कम इस्तेमाल करते हैं तो भी आपके लिए इनमें से कोई प्लान अच्छा हो सकता है.
Prepaid Recharge Plan: एयरटेल और रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए अब वोडाफोन आइडिया ने 5 नए और सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं. इसमें 3 प्लान तो 100 रुपये से भी कम के हैं वहीं 2 प्लान 100 रुपये से ज्यादा के हैं. अगर आप भी सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो इन प्लान्स में आपके लिए कुछ मिल सकता है. अगर आप इंटरनेट का कम इस्तेमाल करते हैं तो भी आपके लिए इनमें से कोई प्लान अच्छा हो सकता है.
सबसे पहले सबसे सस्ते प्लान की बात करते हैं यह 29 रुपये का है. यह एक एडऑन प्लान है. इसमें यूजर्स को 2 दिन के लिए 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है. ये एक डेटा पैक है जिस वजह से आपको इस प्लान के साथ अन्य कोई भी बेनिफिट नहीं मिलेगा. जैसे कि ना ही इस प्लान के साथ कॉलिंग, एसएमएस और ना ही कोई भी अन्य फायदा दिया जाता है.
Vi के 39 रुपये के प्लान भी एक डेटा वाउचर है. मतलब इसमें भी यूजर्स को केवल इंटरनेट ही मिलेगा. इस प्लान को सबसे पहले गुजरात मे पेश किया गया है. इसमें 3जीबी डेटा दिया जाता है. इसकी वैधता 7 दिन की है.
वोडाफोन आइडिया का अगला प्लान 98 रुपये का है. इस प्लान में अलग अलग सर्कल में अलग अलग फायदे मिल रहे हैं. गुजरात सर्कल में 98 रुपये में 21 दिन की वैधता के साथ 9 जीबी डेटा मिलता है. वहीं महाराष्ट और गोवा में 15 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 200MB डेटा मिलता है.
वोडाफोन के 195 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग 2 जीबी हाई स्पीड डेटा और 300 एसएमएस दिए जा रहे हैं. इस प्लान की वैधता 31 दिन की है.
कंपनी ने प्लान 319 रुपये का भी पेश किया है. इसमें यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा मिल रहा है. इसके अलावा इसमें रोजाना 100SMS और अनलिमिटडेट वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा कंपनी इस प्लान में बिंज ऑल नाइट, डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Poco M4 Pro को 2000 रुपये से भी कम में खरीदने का ऑफर, जानिए कहां और कैसे
यह भी पढ़ें: WhatsApp Status पर कैसे लगाएं GIF, ये रहा पूरा आसान प्रोसेस