टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया, ट्राई (TRAI) की मंथली कस्टमर डेटा रिपोर्ट में अक्टूबर महीने के लिए सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के सबसे बड़े दूरसंचार संचालक, रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2023 में 31.59 लाख मोबाइल यूजर्स जोड़े, जबकि प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 3.52 लाख का इजाफा हुआ. एक तरफ जहां दोनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स के ग्राहक बड़े हैं वहीं, VI को लगातार यूजरबेस में नुकसान हो रहा है.
TRAI के डेटा के मुताबिक, VI ने अक्टूबर महीने में 20.44 लाख वायरलेस ग्राहक खोए. लगातार VI यूजर्स कंपनी को छोड़कर जा रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह अभी तक 5G नेटवर्क को लॉन्च न करना भी है. रिलायंस जियो के साथ अक्टूबर में 31.59 लाख नए यूजर्स जुड़ें और उसके कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 45.23 करोड़ हो गई है. इससे पहले यानि सितंबर महीने में Jio के 44.92 करोड़ ग्राहक थे.
एयरटेल के कुल यूजर्स की संख्या इतनी
सुनील मित्तल की अगुवाई वाली एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में अक्टूबर में 3.52 लाख की बढ़ोतरी हुई और कुल ग्राहकों की संख्या 37.81 करोड़ हो गई है. VI की बात करें तो, वोडफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में घटकर 22.54 करोड़ हो गई है. VI एक तरफ ग्राहकों से मार खा रही है, दूसरी तरफ कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है और वह कर्ज चुकाने में असमर्थ है.
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए VI ला रही नए प्लान
वोडाफोन आइडिया ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए समय-समय पर कई नए प्लान्स लॉन्च कर रही है. हालांकि इसके बावजूद कंपनी को लोग छोड़ रहे हैं. हाल ही में VI ने 3,199 रुपये का एनुअल प्लान लॉन्च किया है. इसमें कंपनी साल भर के लिए यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा, डेली 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल सब्सक्रिप्शन देती है. इसके अलावा आपको वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज आल नाईट समेत दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: