VI New Entry Level Plan: टेलीकॉम जगत में इस वक्त 3 ही ऐसी कंपनी हैं जिनका दबदबा बाजार में देखने को मिलता है. इसमें रिलायंस जियो, भारतीय एयरटेल और VI का नाम शामिल है. एयरटेल और जियो के मुकाबले vodafone-idea यूजर बेस के मामले में काफी पीछे है और कंपनी के पास करीब 24 करोड़ कस्टमर हैं. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल नवंबर महीने में वोडाफोन-आइडिया को 18.27 लाख लोग छोड़कर चले गए जिसके बाद कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 24.37 करोड रह गई है. लगातार कंपनी को ग्राहकों के मामले में नुकसान हो रहा है. इसकी मुख्य वजह ये है कि कंपनी के पास अपना 5G नेटवर्क नहीं है. साथ ही कस्टमर सपोर्ट भी अन्य की तुलना में उतना बेहतर नहीं है. इस बीच ग्राहकों को लुभाने और बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए vodafone-idea ने एक नया एंट्री लेवल किफायती प्रीपेड प्लान पेश किया है. ये एक 2 डिजिट प्लान है जिसमें आपको 28 दिन की वैधता मिलती है.


ये है खास प्लान


Vodafone-idea की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी ने 99 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें आपको 99 रुपये का टॉकटाइम और 200 एमबी डेटा दिया जाता है. साथ ही कॉलिंग के लिए 2.5p/sec लोकल और नेशनल कॉल की फैसिलिटी मिलती है.


ध्यान रखे ये बात


बता दें, इस प्लान के साथ आपको फ्री s.m.s. और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ नहीं मिलता है. साथ ही आप बिंज ऑल नाइट सुविधा का भी लाभ नहीं ले सकते. यानी आप इस प्लान के तहत रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक कंपनी की ओर से मिलने वाले अनलिमिटेड डेटा का लाभ नहीं उठा सकते. 


इतने शहरों तक पहुँचा जियो का 5G नेटवर्क


टेलीकॉम जगत की जानी-मानी कंपनी रिलायंस जियो लगातार अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही है. कंपनी का 5G नेटवर्क देश के 225 शहरों तक पहुंच चुका है.


यह भी पढ़ें:


सैमसंग के लॉन्च इवेंट को घर बैठे ऐसे देख पाएंगे आप, कल 3 जबरदस्त फोन होंगे लॉन्च