VI का Valentine Offer, फ्री में मिलेंगे 5,000 रुपये, आपको बस ये करना है
वोडाफोन आइडिया अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए वैलेंटाइन डे के मौके पर कुछ स्पेशल प्लान और ऑफर्स लेकर आया है. यहां जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी.
![VI का Valentine Offer, फ्री में मिलेंगे 5,000 रुपये, आपको बस ये करना है VI Valentine Offer get 5GB extra data and win voucher worth 5000 here is offer details VI का Valentine Offer, फ्री में मिलेंगे 5,000 रुपये, आपको बस ये करना है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/137eca740502422ecb5c87498a5de0b21676025311275601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
VI Valentine Offer: टेलीकॉम जगत की जानी-मानी कंपनी वोडाफोन-आइडिया अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए वैलेंटाइन डे के उपलक्ष में कुछ आकर्षक प्लान और ऑफर्स लेकर आई है. कंपनी लोगों को 5000 रुपए तक का गिफ्ट वाउचर और 5GB तक एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है. vodafone-idea लगातार अपने यूजर बेस को मजबूत बनाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है क्योंकि जियो और एयरटेल 5G नेटवर्क लॉन्च करके यूजर बेस के मामले में काफी आगे निकल चुके हैं. क्योकि अभी तक VI का 5G नेटवर्क लाइव नहीं हुआ है इस वजह से वोडाफोन-आइडिया लगातार छोटे-छोटे प्रयास कर रहा है. वैलेंटाइन डे के मौके पर कंपनी प्रीपेड यूजर्स के लिए कुछ खास प्लान और ऑफर लेकर आई है. जानिए इस बारे में.
मिलेगा 5 GB एक्स्ट्रा डेटा
वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड यूजर्स अगर 299 रुपये से ऊपर का रिचार्ज करवाते हैं तो इसमें उन्हें 5GB एडिशनल डेटा 28 दिन के लिए फ्री में दिया जाएगा. ध्यान दें, 299 रुपए से ऊपर के चुनिंदा प्लान्स पर आपको इस एडिशनल डेटा का लाभ कंपनी देगी. इसी तरह अगर vi यूजर्स 199 रुपये से लेकर 299 रुपये के बीच में रिचार्ज कराते हैं तो यहां भी उन्हें 2GB अतिरिक्त डेटा कंपनी की ओर से 28 दिन के लिए अलग से दिया जाएगा. दोनों ऑफर का लाभ तब मिलेगा जब आप रिचार्ज वीआई ऐप्लीकेशन के जरिए 14 फरवरी से पहले करवाएंगे. यानी आज से 13 फरवरी के बीच में अगर आप रिचार्ज करवाते हैं तो आपको ये लाभ मिलेगा.
If you and your special someone know the lyrics of every love song, check out our page from tomorrow onwards and participate in the #ViLoveTunes contest. It's your chance to win a voucher worth ₹5000! pic.twitter.com/bEICfkm8r9
— Vi Customer Care (@ViCustomerCare) February 9, 2023
5,000 रुपये का मिल रहा फायदा
न सिर्फ कंपनी वैलेंटाइन स्पेशल प्लान लेकर आई है बल्कि एक खास कांटेस्ट भी ग्राहकों के लिए लेकर आई है. vodafone-idea ने ‘Vi Love Tunes Contest’ शुरू किया है जिसमें लकी कस्टमर्स को 5,000 रुपये तक का गिफ्ट वाउचर कंपनी देगी. इसके लिए कंपनी आपको कुछ गानों के लिरिक्स सुनाएगी जिन्हें आपको पहचानना होगा. गाने के लिरिक्स आपको VI के हंगामा म्यूजिक के वैलेंटाइन प्लेलिस्ट पर मिलेंगे. गाने का सही जवाब आपको #ViLoveTunes के साथ लिखना होगा. हर दिन एक लकी कस्टमर को कंपनी 5,000 रुपये तक का कैशबैक देगी. आज से ये कांटेस्ट शुरू हो गया है जो 13 फरवरी तक चलेगा. इस कांटेस्ट में भाग लेने के लिए आपको भी VI के आधिकारिक ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम हैंडल को फॉलो करना होगा.
यह भी पढ़ें: नए फोन पर तगड़ी डील, Samsung Galaxy S23 Ultra पर कर सकते हैं 33,000 रुपये की बचत, यहां मिल रहा है ऑफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)