जो कंटेंट बड़े-बड़े OTT ऐप्स पर नहीं वो अब आप Jio Cinema पर देख पाएंगे, एक्सक्लूसिव मिलेगा ये सब
Jio Cinema: रिलायंस कंपनी के स्वामित्व वाली Viacom18 ने HBO, Max Originals और Warner Bros के साथ एक डील साइन की है जिसके बाद यूजर्स जियो सिनेमा पर इससे जुड़ा कंटेंट देख पाएंगे.
Jio Cinema Update: रिलायंस जियो के स्वामित्व वाली कंपनी ने एक बड़ी डील साइन की है जिससे OTT सर्विस प्रोवाइडर नेटफ्लिक्स, अमेजन और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को तगड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल, Viacom18 ने एक मल्टी ईयर डील HBO, Max Originals और Warner Bros के साथ की है जिसके बाद इनसे जुड़ा कंटेंट सीधे जियो सिनेमा पर भी भारत में देखा जा सकेगा. इससे पहले HBO से जुड़ा कंटेंट यूजर्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाते थे लेकिन कंपनी ने 31 मार्च को HBO के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था.
BREAKING: Ambani’s Jio Cinema strikes a multi-year deal with Warner Bros and HBO to stream their content in INDIA including Succession, Game of Thrones, upcoming Harry Potter Series and many more landmark series.
— LetsCinema (@letscinema) April 27, 2023
This is game-changing, unexpected! pic.twitter.com/cPNcBj7rAB
ये सब देखने को मिलेगा
इस डील के साइन होने के बाद यूजर्स जियो सिनेमा पर HBO से जुड़ा कंटेंट, House of The Dragon, The Last of Us, Succession और The White Lotus आदि को स्ट्रीम कर पाएंगे. इसके अलावा HBO फेमस सीरीज जैसे कि Game of Thrones, Big Little Lies, Chornobyl और Veep आदि सभी चीजों को देख पाएंगे.
हॉटस्टार और अमेजन को लगेगा झटका
रिलांयस के इस कदम से फेमस OTT स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे कि नेटफ्लिक्स, अमेजन और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को यूजरबेस के मामले में बड़ा झटका लग सकता है क्योकि भारत में Warner Bros और HBO के कंटेंट को काफी पसंद किया जाता है. रिलांस पहले ही टाटा आईपीएल को जियो सिनेमा पर लाकर एक बड़ी टक्कर अन्य OTT ऐप्स को दे चुका है.
खरीदना पड़ सकता है जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन
हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि रिलांयस जियो सिनेमा के लिए पेड सब्सक्रिप्शन का ऐलान कर सकता है. कंपनी तीन तरह के प्लान बनाने पर काम कर रही है और इसी के तहत यूजर्स अलग-अलग कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे. जानकारी के मुताबिक, कंपनी जियो सिनेमा के लिए 2 रुपये, 99 रुपये और 599 रुपये का प्लान ला सकती है. पेड वर्जन जियो प्रीमियम कहलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Google ने 1.43 मिलियन ऐप्स को प्ले स्टोर में नहीं दी एंट्री, ऊपर से इतने अकाउंट को कर दिया बैन... जानिए क्यों?