नई दिल्ली: एपिक गेम्स के स्वामित्व वाले लोकप्रिय टेलीकॉफ्रेंसिंग ऐप हाउसपार्टी ने कोरोनो वायरस महामारी के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की. पिछले महीने में, जब से जूम विवादों में आया है तब से ये ऐप तेजी से डाउनलोड किया जाने लगा.


कंपनी ने अब यह खुलासा किया है कि पिछले महीने में उसके ऐप को पांच करोड़ बार साइन-अप किया गया. जो मार्केट में सामान्य से लगभग 70 गुना अधिक है. हालांकि हाउसपार्टी ने ऐप के आधिकारिक कुल यूजर्स की संख्या को अभी तक जारी नहीं किया है, लेकिन हाउसपार्टी के सह-संस्थापक और सीईओ सिमा सिस्तानी के अनुसार इसे 50 मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड किया है.


यह ऐप स्टोर में उपलब्ध अन्य ऐप्स जैसे व्हाट्सएप, मैसेंजर और फेसबुक की तुलना में 70 गुना अधिक डाउनलोड किया गया. कंपनी ने दावा किया है कि पिछले 30 दिनों के दौरान हाउसपार्टी ऐप iOS और Android पर 17.2 मिलियन बार इंस्टॉल किया गया.


डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ऐप एनी के मुताबिक पिछले महीने यूरोप में विशेष डिमांड देखी गई थी. इसमें इटली और स्पेन जैसे देश शामिल हैं, जहां इस ऐप के डाउनलोड में वृद्धी पाई गई. यह कहा जा रहा है कि हाउसपार्टी की लोकप्रियता ऐसे समय में बढ़ी जब चीन की जूम ऐप सुरक्षा को लेकर विवादों में आया था.


ये भी पढ़ें


Zoom और Google Duo को टक्कर देने की तैयारी कर रहा WhatsApp, ला रहा ये खास फीचर

Zoom को लेकर सरकार ने जारी की एडवायजरी, जानें क्या है इस वीडियो कॉलिंग APP के खतरे?