नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से गेमिंग का क्रेज लोगों में काफी देखने को मिल रहा है. गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए अब स्मार्टफोन कंपनियां भी खास ,मोबाइल फोन लॉन्च करने लगी हैं, लेकिन गेमिंग का असली मज़ा बड़ी स्क्रीन पर मिलता है. ऐसे में अब ज्यादातक टेक कंपनियां कर्व डिस्प्ले वाले मॉनिटर पर फोकस कर रही हैं. ऑस्ट्रेलियन ब्रांड ViewSonic का नया कर्व मॉनिटर आपके गेमिंग और मूवी के मजे को बेहतर कर सकता है, आइये जानते हैं...
कर्व डिस्प्ले
ViewSonic (VX2458-C-mhd) कर्व मॉनिटर खासतौर पर गेमिंग, मूवी और एडिटिंग purpose के लिए बनाया है. इसमें 24-इंच का फुल एचडी (1920 x 1080) रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला घुमावदार डिस्प्ले मिलता है. इस मॉनिटर 1800R कर्व और 85फीसदी NTSC कलर कवरेज के साथ डिजाइन किया गया है जिससे इसमें परफेक्ट बैलेंस और कम्फर्ट मिलता है. इसका डिजाइन काफी प्रीमियम है, इसमें अच्छी क्वालिटी देखने को मिलती है. यह एक स्टाइलिश मॉनिटर दिखाई देता है. पीछे की तरफ से देखने पर यह साफ़-सुथरे डिजाइन में है और यहां पर कनेक्टिविटी के लिए मल्टी पोर्ट्स दिए हैं. सबसे खास इस मॉनिटर का स्टैंड है जोकि बेहद स्ट्रोंग है, और अच्छे डिजाइन में है.
ब्लूलाइट फ़िल्टर और ड्यूल स्पीकर्स
इसमें ब्लूलाइट फ़िल्टर की सुविधा मिलती है जिससे मदद से डिस्प्ले से निकलने वाली हानिकारक रोशनी से आंखों को नुकसान नहीं होता, और आप ज्यादा समय तक इस पर काम कर सकते हैं.इस मॉनिटर के पीछे 3W के ड्यूल स्पीकर्स लगे हैं, जिनका साउंड औसत है. ज्यादा साउंड के लिए आप अलग से स्पीकर्स लगा सकते हैं.
144Hz रिफ्रेश रेट के साथ
ViewSonic के इस मॉनिटर में मूवी, वीडियो और गेम खलने में यूजर्स को मजा आएगा, क्योंकि यह डिस्प्ले काफी रिच है. जबकि 144Hz रिफ्रेश रेट होने की वजह से फ़ास्ट वीडियो, और गेम्स काफी स्मूथ रहती है. इसके बैक साइड में डिस्प्लेपोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और एक डीवीआई इनपुट की सुविधा मिलती है.
कीमत
ViewSonic के इस मॉनिटर की कीमत 22,000 है. आप ViewSonic मॉनिटर को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. क्वालिटी, फीचर्स और परफॉरमेंस की वजह से यह एक बेस्ट मॉनिटर साबित होता है.
यह भी पढ़े