Apple Store से भी सस्ता iPhone 14 या 13 इधर मिलेगा, शुरू हुई एक खास सेल
Vijay Sales: अगर आप iPhone 14 खरीदने की सोच रहें हैं तो ये समय इसकी खरीददारी का बेस्ट है क्योकि विजय सेल्स पर एपल प्रोडक्ट्स के लिए एक खास सेल शुरू की गई है.
Apple days Sale: अगर आप एपल का कोई प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो ये समय इसकी खरीददारी का बेस्ट है. दरअसल, विजय सेल्स पर आज से 'Vijay sales apple days' नाम से सेल शुरू हो गई है जो 4 मई तक चलेगी. सेल में आप IPhone 14, 13 आदि कई प्रोडक्ट्स को अन्य वेबसाइट या एपल स्टोर के मुकाबले सस्ते में खरीद सकते हैं. ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है.
iPhone 13 पर कर सकते हैं इतने हजार की बचत
iPhone 13 को आप विजय सेल्स से अभी 59,540 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि फ्लिपकार्ट पर ये फोन 61,999 रुपये में मिल रहा है. इसी तरह iPhone 14 को भी आप 77,490 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 81,999 रुपये लिस्ट की गई है. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करके नया फोन खरीदते हैं तो आपको ये और सस्ता पड़ेगा.
सेल के तहत आप एपल स्मार्टवॉच को 25,990 रुपये, Airpods को 21,490 रुपये और iPad को 26,490 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
Vijay Sales brings back Apple Days! Enjoy exclusive discounts on iPhones, AirPods Pros, MacBook Pros, & Apple Watch Series 8. Offer valid from April 29th to May 4th, 2023!
— Vijay Sales (@VijaySales) April 28, 2023
Get yours at the nearest #VijaySales store or visit https://t.co/kyYALjy2en#AppleDays2023 pic.twitter.com/OpLCJXdvB2
अमेजन और फ्लिपकार्ट भी शुरू होगी सेल
अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी सेल शुरू होने वाली है. सेल के तहत आपको स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज और घर के एप्लायंसेज पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. फ्लिपकार्ट पर लैपटॉप और स्मार्टवॉच पर आपको 80% और अमेजन पर 75% का डिस्काउंट मिलेगा. सेल के तहत आपको बैंक ऑफर्स का भी लाभ दिया जाएगा.
अमेजन पर 99 रुपये से खरीद पाएंगे ये आइटम्स
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से आप 99 रुपये से कम्प्यूटर एसेसरीज,149 रुपये से हेडफोन और 899 रुपये से स्मार्टवॉच आदि खरीद पाएंगे. लेटेस्ट स्मार्टफोन को आप 1,500 रुपये की EMI पर ऑर्डर कर सकते हैं. ग्राहकों को आईसीआईसीआई और कोटक महिंद्रा के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 10% का डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अब सुनने की जगह पढ़ सकेंगे WhatsApp के वॉयस मैसेज, ये फीचर करेगा हेल्प