Virat Kohli Watch: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. दुनियाभर में हर जगह उनके फैन देखने को मिल जाते हैं. इसके साथ ही विराट कोहली अपने स्टायलिश लुक को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. कोहली के फैन्स उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं और ये भी जानना चाहते हैं कि विराट किन चीजों का इस्तेमाल करते हैं, चाहे वो उनका स्मार्टफोन हो या फिर उनकी वॉच.
हाल ही में विराट कोहली एयरपोर्ट पर नजर आए, जहां उनके हाथ में एक वॉच नजर आई. ये वॉच विराट स्टेडियम में भी पहन चुके हैं. विराट की इस वॉच का नाम Patek Philippe Nautilus 5712 Rose Gold है. इस वॉच की कीमत 1 लाख 83 हजार 444 अमेरिकी डॉलर है.
क्या है इस वॉच की खासियत?
भारतीय करेंसी में देखें तो इस वॉच की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ होगी. इस वॉच की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें गोल्ड के मार्क यूज किये गए हैं जो कि अंधेरे में रोशनी देते हैं. इस तरह इस घड़ी से टाइम देखना आसान हो जाता है. विराट कोहली इस वॉच के अलावा भी दूसरे ब्रांड की घड़ियां पहनते हैं.
ये घड़ियां भी पहनते हैं विराट कोहली
विराट कोहली के पास रोलेक्स Datejust कंपनी की 41 मिलीमीटर स्लेट डायल घड़ी है, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये है. इस पूरी घड़ी में रोमन नंबर्स बने हुए हैं. इसका ब्रेसलेट स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है. कोहली के पास ब्लैक डायल Daytona घड़ी भी मौजूद है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है. इस घड़ी में सेराक्रोम का ब्लैक बजल भी है, जो इसे काफी स्टनिंग लुक देता है.
इसके अलावा विराट के पास Rolex DayDate 40 घड़ी भी है, जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपये है. इसके स्लेट डायल पर ऑफ सेंटर डिस्क में सेकेंड टाइम जोन डिस्प्ले भी बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:-
Microsoft CEO Net Worth: कितने अमीर हैं सत्या नडेला? नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान