Virtual World: अब एजुकेशन में भी आ रही 'आभासी दुनिया', वर्चुअल वर्ल्ड में एक साथ मौज मस्ती कर पाएंगे स्टूडेंट्स
Virtual World Education: इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब ऑनलाइन पढ़ाई की दुनिया में कम्युनिटी का टच मिल जाएगा.

Metaverse: अब रीयल वर्ल्ड के साथ साथ एक आभासी दुनिया वर्चुअल वर्ल्ड (मेटावर्स की दुनिया) भी बनाया जा रहा है. इसमें बड़े बड़े दिग्गज काम कर रहे हैं और इसमें ज्यादा से ज्यादा संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. पिछले काफी दिन से मेटावर्स खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें होने वाली डील्स के बारे में भी जानकारियां आ रही हैं. अब एक ऐसी ही एजुकेशन की दुनिया सामने आने वाली है. मतलब मेटावर्स की एजुकेशन वाली दुनिया. इसे लेकर आ रहा है इनवैक्ट मैटावर्सिटी.
क्या है इनवैक्ट मेटावर्सिटी
इनवैक्ट मेटावर्सिटी दुनिया का अपनी तरह की पहली थ्रीडी लर्निंग वाला वर्चुअल प्लेटफॉर्म होगा. इसमें दुनियाभर के स्टूडेंट्स धरती के किसी भी कोने में मौजूद रहकर एनिमेटेड अवतार्स के जरिए दूसरे स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ कम्यूनिकेशन कर सकेंगे. इतना ही नहीं जैसे कि स्टूडेंट्स कोचिंग या स्कूल से एक साथ घूमते हुए बाहर आते हैं वह इस वर्चुअल दुनिया में एक दूसरे के साथ घूम सकेंगे इससे उन्हें अलग अलग चीजें एक ही टाइम पर सीखने का मौका मिलेगा. इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब ऑनलाइन पढ़ाई की दुनिया में कम्युनिटी का टच मिल जाएगा.
दुनियाभर में निवेशक टेक के इस भविष्य में निवेश करने का मौका खोज रहे हैं. वर्चुअल लाइफ की वास्तविक जीवन के बराबर महत्वपू्र्ण भूमिका होने पर मेटावर्स का कंसेप्ट जीवन के सभी पहलुओं में आ रहा है. इनवैक्ट मेटावर्सिटी के संस्थापक और CEO मनीष माहेश्वरी ने कहा, एक किफायती कीमत पर सभी को शिक्षा प्रदान करने के हमारी कंपनी के विजन पर भरोसा दिखाने वालों का मैं आभारी हूं.
मेटावर्स में क्या कर पाएंगे
मेटावर्स में किसी काम को करने की कोई सीमा नहीं होगी. वर्क फ्रॉम होम की दुनिया में इस तकनीक को सबसे बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. जैसे हीम रीयल लाइफ में शॉपिंग करते हैं, पेंटिंग देखके या बनाते हैं, मूवी देखने जाते हैं ऐसे साभी काम हमें मेटावर्स की दुनिया में भी कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Apple iphone: मास्क पहने हुए फेस आईडी से ऐसे करें आईफोन अनलॉक, जानिए कौन कर सकता है इस फीचर का इस्तेमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

