VISA acquires Pismo news: क्रेडिट कार्ड की प्रमुख कंपनी वीज़ा (VISA) ने 1 अरब डॉलर नकद में क्लाउड-नेटिव इश्यूअर प्रोसेसिंग और कोर बैंकिंग प्लेटफॉर्म पिस्मो का अधिग्रहण किया है. पिस्मो का ऑपरेशन लैटिन अमेरिका, एशिया प्रशांत और यूरोप में है. फिनटेक स्टार्टअप (fintech startup Pismo) के कुछ ग्राहक भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी हैं. अधिग्रहण के साथ, वीज़ा क्लाउड नेटिव एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) के माध्यम से ग्राहकों के लिए डेबिट, प्रीपेड, क्रेडिट और वाणिज्यिक कार्डों में कोर बैंकिंग और इश्यूअर प्रोसेसिंग क्षमताएं प्रदान करने की स्थिति में होगा.


कस्टमर्स को मिलेगी अच्छी सर्विस  


खबर के मुताबिक, वीज़ा (VISA) के मुख्य उत्पाद और रणनीति अधिकारी जैक फॉरेस्टेल ने कहा कि पिस्मो के अधिग्रहण के माध्यम से, वीज़ा हमारे वित्तीय संस्थान और फिनटेक ग्राहकों को अधिक डिफरेंशिएटेड कोर बैंकिंग और जारीकर्ता समाधानों के साथ बेहतर सेवा प्रदान कर सकता है जो वे अपने ग्राहकों को प्रदान कर सकते हैं. पिस्मो (Pismo) का प्लेटफ़ॉर्म वीज़ा (VISA) को वित्तीय संस्थान ग्राहकों के लिए ब्राज़ील में पिक्स जैसे उभरते भुगतान रेल के लिए समर्थन और कनेक्टिविटी प्रदान करने में भी सक्षम करेगा.


क्षमता में बढ़ोतरी करना है टारगेट


कंपनी (VISA) ने कहा कि पिस्मो (Pismo)में, हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को एक ही क्लाउड-नेटिव प्लेटफॉर्म के भीतर अत्याधुनिक भुगतान और बैंकिंग उत्पादों को लॉन्च करने में सक्षम बनाना है - रेल, भूगोल या मुद्रा की परवाह किए बिना. वीज़ा हमें विश्व स्तर पर अपने पदचिह्न का विस्तार करने और एक नया आकार देने में मदद करने के लिए बेजोड़ समर्थन प्रदान करता है. पिस्मो (fintech startup Pismo) के सह-संस्थापक, सीईओ, रिकार्डो जोसुआ ने कहा, यह बैंकिंग और भुगतान का युग है.
 
मैनेजमेंट में नहीं कोई बदलाव 


पिस्मो (fintech startup Pismo) अपनी वर्तमान प्रबंधन टीम को बरकरार रखेगा. लेन-देन रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन है और 2023 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें


Google ने एंड्रॉयड टीवी पर Shop टैब पेश किया, जल्द होगा रिलीज, यूजर्स को मिलेंगे भरपूर फायदे