(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अब नहीं मिलेगा Vivo का ये 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन, ये है वजह
दुनिया का पहला ड्यूल पॉपअप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन भारत में बंद हो गया है, अब इसकी जगह एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना ड्यूल पॉपअप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Vivo 17 pro को भारत में बेचना बंद कर दिया है. आपको बता दें कि यह दुनिया में अकेला ऐसा स्मार्टफोन था जिसमें ड्यूल पॉपअप सेल्फी कैमरे लगे थे. हांलाकि यह फोन अभी भी कंपनी की वेबसाइट और ऑफ लाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है, जोकि स्टॉक क्लियर होने तक उपलब्ध रहेगा. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब यह फोन भारत में बंद कर दिया है, जबकि कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है, यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है.
91 मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस फोन को इसलिए बंद कर दिया है क्योंकि 3 मार्च को इस फोन का सक्सेसर लॉन्च करने जा रही है. आगामी फोन vivo V19 pro हो सकता है. इस फोन की प्री-बुकिंग्स फरवरी महीने में अंत तक शुरू हो जायेगी, कंपनी इस फोन को ऑन-लाइन और ऑफ लाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी.
सोर्स की मानें तो Vivo के V17 Pro को उतनी सफलता नहीं मिली जिसकी कंपनी ने उम्मीद की थी. यह फोन 27,990 की कीमत में उपलब्ध है. और इसका सिर्फ एक ही वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है जोकि 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
कैमरा: Vivo V17 Pro अपने ड्यूल पॉपअप सेल्फी कैमरे की वजह से चर्चा में आया था, जिसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर दिया गया है. कैमरे में AI सुपर नाइट मोड दिया गया है. इतना ही नहीं इसी के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का बोके मोड और 13 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम लेंस दिया गया है.
डिस्प्ले: V17 Pro में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है. यह स्मार्टफोन ग्लेशियर ब्लू और मिडनाइट ओशन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
परफॉरमेंस: परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर काम करता है. फोन में Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ 4,100 mAh की बैटरी होगी. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
यह भी पढ़े