Vivo ने वारंटी पीरियड एक महीने के लिए बढ़ाया, लॉकडाउन में रहने वाले ग्राहकों को मिलेगा फायदा
वीवो ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए वारंटी सर्विस को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन लगने वाले एरिया में रहने वाले ग्राहक एक्सटेंशन का लाभ ले सकेंगे. वारंटी एक्सटेंशन सभी वीवो डिवाइस पर लागू होगा.
वीवो ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए वारंटी सर्विस को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. वारंटी एक्सटेंशन सभी वीवो डिवाइस के लिए है, हालांकि यह सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है और यह लॉकडाउन लगने वाले
एरिया में रहने वाले ग्राहकों तक ही सीमित है.
यदि आपके वीवो स्मार्टफोन की वारंटी समाप्त होने वाली थी और आप ऐसे शहर में रह रहे हैं, जहां कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण लॉकडाउन लगा है तो आप अपने वीवो स्मार्टफोन की वारंटी एक्सटेंशन का लाभ उठा सकेंगे. कंपनी ने कहा कि यह पॉलिसी उन सभी ग्राहकों की चिंताओं को दूर करेगी जो लॉकडाउन के कारण सर्विस का लाभ उठाने के लिए सर्विस सेंटर नहीं जा सके.
सभी वीवो ग्राहकों को नहीं मिलेगा वारंटी एक्सटेंशन का लाभ
विवो ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा है कि 30-दिन की वारंटी एक्सटेंशन की गणना उस दिन से की जाएगी जब सर्विस सेंटर फिर से काम शुरू करना शुरू करेंगे. यदि प्रोडक्ट वारंटी की एक्सपायरी डेट, रिप्लेसमेंट पीरियड या दूसरे ऑफ़र की एक्सपायरी डेट लॉकडाउन पीरियड के अंतर्गत आती है तो ग्राहक को उस दिन से 30 दिन का एक्सटेंशन मिलेगा. इसका मतलब यह है कि सभी वीवो ग्राहक अपने डिवाइस के लिए वारंटी एक्सटेंशन लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे क्योंकि यह प्रोडक्ट वारंटी या एक्सपायरी डेट के हिसाब से मिलेगा.
हाल ही में पोको ने भी दो महीने के लिए बढ़ाई थी वारंटी
इस हफ्ते की शुरुआत में पोको ने यह भी घोषणा की थी कि उसने भारत में अपने फोन की वारंटी दो महीने बढ़ा दी है. हालाकि, यह एक्सटेंशन देश के उन सभी पोको ग्राहकों के लिए लागू किया गया है जिनके प्रोडक्ट की वारंटी मई और जून के महीनों में समाप्त होने वाली थी.
यह भी पढ़ें
अगस्त में लॉन्च होने वाले हैं Samsung के ये तीन बेहतरीन स्मार्टफोन्स, जानिए डिटेल्स