चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO (Vivo की सब ब्रांड कंपनी) अब iQOO Neo 3 को लॉन्च करने की तैयारी में है. लगातार इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां आ रही हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कंपनी इसे 23 अप्रैल को पेश कर सकती है.


iQOO Neo 3 के संभावित फीचर्स


लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक नए iQOO Neo 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर को शामिल किया जाएगा. यह भी एक 5G स्मार्टफोन होगा. आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन iQOO 3 5G को लॉन्च किया था. वहीं, Vivo ने भी इस बात की पुष्टि की है कि नए iQOO स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जाएगा.इसके अलावा इस नए स्मार्टफोन में 1080p डिस्प्ले पैनल मिलगा जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा.माना यह भी जा रहा है कि इसमें मिड-वे 90Hz ऑप्शन भी मिल सकता है. इसमें 48MP कैमरा सेटअप भी मिलने की उम्मीद है.


iQOO 3 5G के फीचर्स


हाल ही में लॉन्च हुए iQOO 3 5G को काफी पसंद किया जा रहा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC 5G प्रोसेसर दिया है. iQOO 3 को भारत में तीन वेरिएंट्स लॉन्च किया था. इसके 8GB+128GB 4G वर्जन की कीमत 36,990 रुपये रखी गई है जबकि 8GB+256GB 4G वर्जन की कीमत 39,990 रुपये रखी गई है. इसके 12GB+256GB 5G  वर्जन की कीमत 44,990 रुपये रखी है. इस फ़ोन 4440 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 55W फास्ट सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


नए iQOO 3 में 6.44 इंच का E3 सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया है, जोकि HDR 10+ स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेशन के सपोर्ट के साथ है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है और यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड  iQOO UI 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. ग्राफिक्स के लिए इसमें adreno 650GPU लगा है.


बेस्ट कैमरा


फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा+ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस+13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस +2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं. वहीं सेल्फी लवर्स के लिए फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. वीडियो मेकिंग के लिहाज से यह एक बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन कहा जा सकता है.


Realme X50 Pro 5G से होगा मुकाबला


iQOO Neo 3 का असली मुकाबला Realme X50 Pro 5G से होगा. इस फोन की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, एड्रेनो 650 जीपीयू दिया है. इसके रियर में चार कैमरासेटअप दिया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. लेकिन यह डिजाइन के मामले में कमजोर स्मार्टफोन लगता है.


यह भी पढ़ें 



Airtel, Jio और Vodafone के ये हैं 200 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान