Vivo V27 Price in India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो भारत में जल्द V सीरीज के तहत 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी वीवो v27 और वीवो v27pro को मार्च के पहले हफ्ते में बाजार में पेश कर सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कोई घोषणा कंपनी की ओर से नहीं की गई है लेकिन इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक ये स्मार्टफोन्स मार्च के पहले हफ्ते में बाजार में दस्तक दे सकते हैं. जानिए दोनों स्मार्टफोन में आपको क्या स्पेसिफिकेशन मिलेंगे और किस कीमत पर ये बाजार में लांच हो सकते हैं.



इतनी हो सकती है कीमत


विवो के बेस मॉडल यानी वीवो v27 की कीमत करीब 35,000 रुपये के आसपास हो सकती है जबकि वीवो v27 प्रो की कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है. ये कीमत स्टोरेज ऑप्शन के हिसाब से बढ़ भी सकती है.


सेल्फी लवर्स के लिए होगा बेस्ट ऑप्शन


वीवो और ओप्पो के फोन बाजार में अच्छी कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं. विवो के वीवो v27 और v27pro में भी ग्राहकों को बेहतरीन फ्रंट कैमरा मिलेगा. जानकारी के मुताबिक, दोनों में फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है. वीवो v27 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा जबकि वीवो v27 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट कंपनी देगी. दोनों मोबाइल फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 8/128GB और 12/256GB ऑप्शन में आएंगे. 


विवो के नए स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, विवो की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से बेचे जाएंगे. 


कल लॉन्च होगा कोका कोला स्मार्टफोन


रियल मी कल भारत में अपना नया कोका कोला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. दरअसल, कंपनी ने कोका कोला के साथ कोलैबोरेशन किया है और इसी के तहत कंपनी रियल मी 10 प्रो 5G को नए एडिशन में कल पेश करेगी. रियल मी वैसे पिछले साल रियल मी 10 प्रो 5G को लॉन्च कर चुकी है लेकिन कंपनी कल इसे नए डिजाइन में बाजार में एकबार फिर लांच करेगी. 


यह भी पढ़ें: Twitter ने भारत में की ट्विटर ब्लू की शुरुआत, साल भर के सब्सक्रिप्शन के लिए देने होंगे इतने रुपये