Vivo Pad 3: वीवो कंपनी इस साल के अंत में अपने दो प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिनमें Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro शामिल होंगे. इन दो  महंगे स्मार्टफोन  के साथ वीवो कंपनी इस साल के अंत में एक टैबलेट भी लॉन्च करने  वाली है, जिसका नाम Vivo Pad 3 होगा. वीवो अपने इस टैबलेट में  पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ बड़ी स्क्रीन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देने वाली है. आइए हम आपको वीवो के इस अपकमिंग टैब के बारे में बताते हैं.


वीवो का यह टैबलेट अप्रैल 2023 में लॉन्च हुए Vivo Pad 2 का अपग्रेड वर्ज़न होगा. चीन की माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक भरोसेमंद टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीवो के इस अपकमिंग टैबलेट की कुछ जानकारी शेयर की है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.


13 इंच की होगी स्क्रीन


टिप्स्टर का दावा है कि वीवो अपने इस स्मार्टफोन में 13 इंच की आईपीएल डिस्प्ले दे सकती है, जबकि वीवो पैड 2 में 12.1 इंच की आईपीएस स्क्रीन दी गई थी, जो 2.8K रेजॉल्यूशन के साथ आता था, लेकिन Vivo Pad 3 3K रेजॉल्यूशन वाले आईपीएस पैनल के साथ लॉन्च हो सकता है.


इसके अलावा वीवो अपने इस अपकमिंग टैबलेट में एक पॉवरफुल प्रोसेसर MediaTek Dimesnity 9300 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. आपको बता दें कि वीवो ने इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल 4 जनवरी को भारत में लॉन्च हुए Vivo X100 सीरीज में भी किया है.


80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद


इसके अलावा टिप्स्टर ने बताया है कि वीवो अपने आने वाले इस नए टैबलेट में 80W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दे सकती है. हालांकि, टिप्स्टर ने बैटरी की क्षमता के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. 


टिप्स्टर ने वीवो टैबलेट के अलावा iQOO टैबलेट के बारे में भी खुलासा किया है. टिप्स्टर का कहना है कि आईकू भी जल्द ही अपने पहले टैबलेट के साथ टैबलेट इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर सकती है. आईकू के टैबलेट का नाम iQOO Pad होगा. इसमें 8.8 इंच की एक छोटी स्क्रीन के साथ MediaTek Dimensity 9300 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Vivo X100 Series की सेल आज से शुरू, 16GB RAM वाले बेहतरीन कैमरा फोन पर मिल रहा 8000 रुपये का लॉन्च ऑफर