Vivo S1 स्मार्टफोन हुआ सस्ता, 32MP सेल्फी कैमरा और बड़ी बैटरी है खूबियां
सेल्फी लवर्स के लिए vivo के स्मार्टफोन सबसे खास माने जाते हैं. ऐसे में Vivo S1 की कीमत में कटौती कर दी गई है, जिसके बाद ग्राहक इसे किफायती दाम में खरीद सकते हैं.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने ग्राहकों को फायदा देने के लिए अपने स्मार्टफोन S1 की कीमत को कम कर दी है. यानी अब ग्राहक Vivo S1 स्मार्टफोन को खरीदने के लिए कम कीमत देनी होगी, यह फ़ोन अपने सेल्फी कैमरा और बड़ी बैटरी के लिए जाना जाता है. आइये जानते हैं इसकी नई कीमत और फीचर्स के बारे में.
नई कीमत
Vivo S1 के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद अब यह फोन 16,990 रुपये की कीमत उपलब्ध है, जबकि पहले इसे 17,990 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा था. इसके अलावा यह फोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 19,990 रुपये है. वहीं, ग्राहक इस स्मार्टफोन को प्री-बुक भी कर सकते हैं
फीचर्स
Vivo S1 में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसके रियर में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जोकि 16MP+ 8MP+2MP के कैमरे के साथ हैं. Vivo S1 में 6.38 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिस्प्ले काफी रिच है और कलर्स चटक हैं. ऐसे में विडियो और फोटो देखने में काफी मजा आएगा. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
परफॉरमेंस
Vivo S1 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio P65 प्रोसेसर दिया है. 4,000 mAh की बैटरी दी गई है और यह 18W ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है इतना ही नहीं यह रिवर्स चार्जिंग को सपॉर्ट करता है. फोन में यानी आप इस स्मार्टफोन से दूसरे डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं. नए S1 स्मार्टफोन Funtouch OS 9 के साथ ऐंड्रॉयड 9 Pie पर चलता है. कीमत कम होने के बाद ग्राहकों के लिए यह एक अच्छे ऑप्शन के रूप में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें