Vivo S15 Pro और Vivo S15 को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही फोन हार्डवेयर के मामले में मजबूत हैं. फीचर्स की बात करें तो Vivo S15 Pro में 6.56 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 12 जीबी तक की रैम दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 256 जीबी तक की इंटरनल मैमोरी दी गई है. 4,500mAh की बैटरी दी गई है और 80W का चार्जर सपोर्ट करती है.


Vivo S15 में 6.62 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 870 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 12 जीबी तक की रैम दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 256 जीबी तक की इंटरनल मैमोरी दी गई है. 4,500mAh की बैटरी दी गई है और 66W का चार्जर सपोर्ट करती है.


8GB रैम और 256GB मॉडल के लिए Vivo S15 Pro की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) है. वहीं यह 12GB + 256GB में भी आता है जिसकी कीमत CNY 3,699 (लगभग 42,600 रुपये) है. इसके अलावा, वीवो एस15 की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए CNY 2,699 (लगभग 31,000 रुपये) है. इसका 8GB + 256GB वैरिएंट CNY 2,999 (लगभग 34,500 रुपये) में और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB + 256GB के लिए CNY 3,299 (लगभग 38,000 रुपये) कीमत है.


यह भी पढ़ें: Android स्मार्टफोन में आने वाले फर्जी कॉल्स से हैं परेशान तो तुरंत कर लें ये सेटिंग


यह भी पढ़ें: OnePlus Smartphone: वनपल्स नॉर्ड 2T 5जी लॉन्च जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स