नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन 17 मई तक चलेगा, ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए एक खास प्रोग्राम की शुरुआत की है. कंपनी ने ग्राहकों के लिए स्मार्ट रिटेल प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें  ग्राहक वीवो इंडिया फेसबुक, वीवो ई-स्टोर और 8955771110 नंबर पर SMS करके अपना पसंदीदा स्मार्टफोन का ऑर्डर कर सकते हैं.


स्मार्ट रिटेल प्रोग्राम के लिए Vivo ने 30,000 इन-स्टोर प्रमोटर और 20,000 ऑफलाइन रिटेलर्स की मदद ली है, ताकि ग्राहकों को उनका पसंदीदा स्मार्टफोन आसानी से पहुंचा दिया जाए.


जो ग्राहक Vivo के स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं वो Vivo के फेसबुक पेज और SMS  के जरिए ब्रांड प्रमोटर से कॉल पर उस फोन की तमाम जानकारी आसानी से ले सकते हैं और यदि ग्राहक को फोन पसंद आया तो प्रमोटर नजदीकी रिटेलर्स तक ग्राहक की जानकारी पहुंचा देगा और बाद में फ़ोन ग्राहक के घर डिलीवर भी करा दिया जाएगा. इस तरह ग्राहक आसानी से स्मार्टफोन खरीद सकेंगे. कंपनी के मुताबिक जो लोग घर से अभी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं उन्हें फ़ोन की होम डिलीवरी मिल जाएगी. इससे कोरोना वायरस को रोकने में मदद भी मिलेगी.


इस समय कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनियां परेशान है. कोरोना वायरस से बचने और उसके बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है. सिर्फ जरूरी चीजों की ही खरीदारी हो रही है. इतना ही नहीं सरकार ने देश के जिलों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में भी बांटा है.


यह भी पढ़ें  

Samsung Galaxy A71 5G सपोर्ट के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स