Vivo T2 : चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो टी2 भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने खुद फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है. यह एक मिड-रेंज फोन होगा. कंपनी ने लॉन्च डेट कंफर्म करने के साथ फोन के डिजाइन का भी खुलासा किया है. वीवो टी2 जो उन लोगों के लिए लॉन्च किया जा रहा है, जो परफॉर्मेंस को प्रायोरिटी देते हैं. वीवो ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोन का प्रचार करते हुए कह रहा है कि उसका नया 5G फोन "मल्टीटास्किंग को आसान बना देगा." आइए खबर में फोन से जुड़ी सभी डिटेल जानते हैं. 


Vivo T2 में मिलेगी बेहतर परफॉर्मेंस 


हम परफॉर्मेंस का जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि कंपनी ने अपने टीजर में “टर्बोलाइफ” शब्द का इस्तेमाल किया है, जिससे पता चलता है कि वीवो टी2 स्मार्टफोन के साथ लोगों को तेज परफॉर्मेंस मिलेगी. हालांकि, इस बारे में खुलकर तभी बात की जा सकेगी, जब फोन मार्केट में लॉन्च हो जायेगा. 


Vivo T2 के फीचर्स 


लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, नया वीवो फोन स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ आ सकता है. हालांकि, कंपनी ने चिपसेट को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. फ्लिपकार्ट पर जारी टीजर के मुताबिक, वीवो टी2 में 1,300nits की पीक ब्राइटनेस के साथ फुल एचडी+ एमोलेड पैनल मिलेगा. इससे पता चलता है कि डिवाइस में ब्राइट स्क्रीन मिलेगी. इससे यूजर्स को सूरज की रोशनी में भी समस्या नहीं होगी. टीजर ने यह भी पुष्टि की है कि इस 5G फोन में एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन और पीछे डुअल कैमरा सेटअप होगा. 


Vivo T2 की कीमत 


Vivo T2 का लॉन्च इवेंट दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा. फोन का टीजर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी. इसे ग्रेडिएंट फिनिश के साथ दो कलर में पेश किया जाएगा. वीवो टी2 की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है.


Motorola Edge 40 Pro हुआ लॉन्च


मोटोरोला ने अपना अन्य स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Pro लॉन्च कर दिया है. फोन फिलहाल यूरोप में लॉन्च हुआ है. भारत में फोन की लॉचिंग को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. इस फोन की खास बात यह है कि इसमें 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जो फोन को लगभग 23 मिनट में फुल चार्ज कर देता है. 


यह भी पढ़ें - Jio, VI और एयरटेल ने लॉन्च किए अपने नए रिचार्ज पैक... मिल रहा भरपूर डेटा, कॉलिंग और भी बहुत कुछ