Vivo T3 Pro 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने कुछ समय पहले ही अपने आगामी स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G का टीजर जारी किया था. इस स्मार्टफोन को देश में 27 अगस्त को लॉन्च किया जाना है. वहीं माना जा रहा है कि विवो का ये नया स्मार्टफोन कई धांसू फीचर्स से लैस होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, विवो का ये नया स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के कैमरा और 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ देश में दस्तक देने वाला है.
27 अगस्त को होगा लॉन्च
बता दें कि, Vivo T3 Pro 5G को कंपनी 27 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे बाजार में लॉन्च करने वाली है. इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ शानदार डिजाइन भी मिल जाएगा. वहीं ये स्मार्टफोन सेगमेंट का पहला कर्व्ड स्मार्टफोन होने वाला है. वहीं कंपनी के अनुसार इस फोन का डिस्प्ले काफी ब्राइट होने वाला है.
फोन में मौजूद डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. वहीं इस फोन में 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा. कंपनी के अनुसार नया फोन 0.749cm अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ बाजार में लॉन्च किया जाएगा. वहीं इसे सैंडस्टोन ऑरेंज रंग दिए जाने की संभावना है.
कैमरा सेटअप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवो के इस आगामी स्मार्टफोन में एक 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक सेकंडरी कैमरा भी दिया जा सकता है. साथ ही सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा दिए जाने की संभावना है. हालांकि इस फोन में एक शानदार एलईडी फ्लैश मौजूद रहेगा.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल विवो ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 20 हजार रुपये तक की रेंज में बाजार में उतार सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये फोन एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा जिसमें कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Jio ने बढ़ा दी Airtel और BSNL की टेंशन, आ गया 200 रुपये से भी सस्ता प्लान, मिलेगा डेली 2GB डेटा