नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने नए स्मार्टफोन V19 को 26 मार्च को लॉन्च करने की तैयारी में थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते कंपनी ने इस लॉन्च को फिलहाल टाल दिया है. कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी साझा की है.


भारत में नए V19 स्मार्टफोन का काफी लम्बे समय से इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि इस बार इस फोन में कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा जो यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. अब भारत में नया V19 स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इस बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे 3 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है. आइये जानते हैं इस नए फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में.


प्रोसेसर और कैमरा सेटअप


नए  Vivo V19 में कंपनी काफी बेहतर और दमदार स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिलेगा. इस फोन में ड्यूल पंच-होल कैमरा मिलेगा, फोटोग्राफी के लिए Vivo ने नए V19 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड-ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है. सेल्फी के लिए इसमें ड्यूल पंच-होल कटआउट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस भी दिए जाएंगे.


फीचर्स की जानकारी


नए  V19  में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. यह फोन एंड्राइड पाई बेस्ड Funtouch OS 9.2 पर बेस्ड होगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G एलटीई, ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और टाइप-सी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.


 संभावित कीमत


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए Vivo V19 की बुकिंग शुरू हो गई है. HDFC और ICICI बैंक कार्ड से नए V19 को खरीदने पर 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा. कंपनी इस फोन पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दे रही है, जोकि ग्राहकों को काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.  इस फोन की कीमत 30 हजार रुपये के अंदर हो सकती है.


यह भी पढ़ें 


Work From Home के लिए ये हैं बेस्ट डाटा प्लान्स, जानें ऑफर्स