नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते Vivo को अपने नए स्मार्टफोन V19  के लॉन्च को भारत में बार-बार टालना पड़ा. लेकिन अब कंपनी ने घोषणा कर दी है कि नया V19 भारत में 12 मई को लॉन्च होगा. यह कंपनी का प्रीमियम डिवाइस होगा,जिसमें कई खास फीचर्स को जगह मिल सकती है. आइये जानते हैं इसके कुछ संभावित फीचर्स के बारे में.


प्रोसेसर और कैमरा


नए  Vivo V19 में कंपनी काफी बेहतर और दमदार स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिलेगा. इस फोन में ड्यूल पंच-होल कैमरा मिलेगा, फोटोग्राफी के लिए Vivo ने नए V19 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड-ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है. सेल्फी के लिए इसमें ड्यूल पंच-होल कटआउट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस भी दिए जाएंगे.


बैटरी और कनेक्टिविटी


नए  V19  में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. यह फोन एंड्राइड पाई बेस्ड Funtouch OS 9.2 पर बेस्ड होगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G एलटीई, ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और टाइप-सी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.


संभावित कीमत


सोर्स के मुताबिक नए Vivo V19 को 30000 रुपये के आस-पास हो सकती है. इस फोन की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है. ऑफर्स की बात करें तो HDFC और ICICI बैंक कार्ड से नए V19 को खरीदने पर 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा. कंपनी इस फोन पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दे रही है.


Samsung Galaxy A71 से होगा मुकाबला


भारत में नए Vivo V19 का सीधा मुकाबला Samsung के Galaxy A71से होगा. इस फोन की कीमत 29,999 रुपये रखी है जोकि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वर्जन की है.  इस फोन में 6.7 इंच का इंफीनिटी-O डिस्प्ले लगा हैं जो AMOLED प्लस टेक्नॉलजी के साथ है.


फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल किया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, वहीं पावर के लिए इसमें 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जोकि 25W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ है.


यह भी पढ़ें 



LG Velvet स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, सिनेमा फुल विजन डिस्प्ले के साथ और भी हैं खास फीचर्स