नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo भारत में अपना नया स्मार्टफोन V19 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Vivo V19 में नया प्रोसेसर मिलेगा और यह अपने इंडोनेशिया में लॉन्च हुए मॉडल से ज्यादा दमदार होगा. आइये जानते हैं इसे फीचर्स के बारे में-


दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा Vivo V19


रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लॉन्च होने वाले Vivo V19 में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही यह ड्यूल पंच-होल कैमरा के साथ आएगा जबकि इंडोनेशिया में लॉन्च हुए इसी मॉडल में  स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और सिंगल पंच-होल कैमरे की सुविधा मिलती है.


फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड-ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद होगा. इसके अलावा  इसमें ड्यूल पंच-होल कटआउट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस भी दिए जायेंगे.


इंडोनेशिया में लॉन्च हुए Vivo V19 की जानकारी


इंडोनेशिया में लॉन्च हुए Vivo V19 को 4,299,000 IDR (करीब 22,150 रुपये) में उतारा गया है. यह अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. फोन की सेल 26 मार्च से शुरू होगी. यह कीमत इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल की है.


Vivo V19 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेडिकेटेड मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है. जबकि सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.


Vivo V19 में अब पंच-होल डिस्प्ले दिया है. फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले डिस्प्ले दिया है. इसके अलावा इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है.


कंपनी ने इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है. यह फोन एंड्राइड पाई बेस्ड Funtouch OS 9.2 पर बेस्ड है. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. और ऐंड्रॉयड पाई बेस्ड Funtouch OS 9.2 दिया गया है.


यह भी पढ़ें 



3200 mAh की बड़ी बैटरी के साथ AMANI ने लॉन्च किया नया पावरफुल ब्लूटूथ स्पीकर