Vivo V27 Pro: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो 1 मार्च को Vivo V27 सीरीज ग्लोबली पेश करेगी. आप कंपनी के लॉन्च इवेंट को ऑनलाइन यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन यानी Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e को बाजार में लॉन्च करेगी. हालांकि कहा जा रहा है कि 1 मार्च को कंपनी सिर्फ Vivo V27 Pro को लॉन्च करेगी जो इस सीरीज का सबसे खास फोन रहने वाला है. यानी बचे हुए 2 स्मार्टफोन कंपनी मार्च के दूसरे या तीसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है. आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इंटरनेट पर ये बात कही जा रही है.
इतनी होगी कीमत
Vivo V27 Pro के तहत भी आपको तीन मोबाइल फोन अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन के साथ देखने को मिल सकते हैं. Vivo V27 Pro को कंपनी 8/128, 8/256 और 12/256GB वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. 91 एरीना की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V27 Pro के बेस वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये, 8/256GB वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 42,999 रुपये हो सकती है. ध्यान दें, आधिकारिक तौर पर अभी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. सटीक जानकारी मोबाइल फोन के लांच होने पर ही मिल पाएगी.
Vivo V27 Pro के स्पेक्स
Vivo V27 Pro में ग्राहकों को 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश सेट को सपोर्ट करेगी. इस मोबाइल फोन में आपको रंग बदलने वाला बैक पैनल मिलेगा जैसा कि वीवो के वीवो V23 और V25 सीरीज में देखने को मिला था. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 पर काम करेगा और इसमें आपको 4600 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. इधर कैमरा की बात करें तो फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का सोनी imx776V प्राइमरी कैमरा साथ ही 8 मेगापिक्सल का ultra-wide और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिल सकता है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर लांच होगा.
आज लॉन्च होगा Xiaomi 13 Pro
इस साल का सबसे बड़े मोबाइल शो यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में शाओमी आज अपना Xiaomi 13 Pro स्माटफोन लॉन्च करेगी. ये मोबाइल शो बार्सिलोना में आयोजित हो रहा है. Xiaomi 13 Pro में आपको 6.17 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन में 4820 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. Xiaomi 13 Pro स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 चिपसेट पर काम करेगा.
यह भी पढें: 56 दिन की वैलिडिटी वाले Jio, Airtel और VI के बेहतरीन प्रीपेड प्लान, इतना हाई स्पीड डेटा मिलेगा