Vivo V27 Series Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने आज भारत में अपनी Vivo V27 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिसमें Vivo V27 और Vivo V27 Pro शामिल है. स्मार्टफोंस में आपको 4600 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. मोबाइल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 और 8200 प्रोसेसर के साथ लांच किए गए हैं.


इतनी है कीमत


Vivo V27 को कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है. इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है. जबकि 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है. इसी तरह Vivo V27 Pro को कंपनी ने 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसके 8/128GB वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये, 8/256GB वैरिएंट की 39,999 रुपये और 12/256GB की कीमत 42,999 रुपये है. स्मार्टफोन को आप नोबेल ब्लैक और मैजिक ब्लू कलर में खरीद पाएंगे. 


इतना ही नहीं, इन स्मार्टफोन्स पर कंपनी ग्राहकों को 3,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट और 2,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. डिस्काउंट HDFC, ICICI और Kotak Mahindra बैंक के कार्ड्स पर दिया जा रहा है. 




Vivo V27 और Vivo V27 Pro के लिए कंपनी ने प्री बुकिंग शुरू कर दी है. आप स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट या विवो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं. Vivo V27 Pro की सेल 6 मार्च से शुरू होगी. इधर Vivo V27 की सेल 23 मार्च से शुरू होगी. 


स्पेक्स


Vivo V27 Pro में 6.7 इंच की हाई रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर पर काम करेगा. दूसरी तरफ, Vivo V27 में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर मिलेगा. कैमरा की बात करें तो Vivo V27 pro में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा होगा. वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. 


मिलेंगे ये यूनिक फीचर


विवो के इन स्मार्टफोन में ग्राहकों को शादियों के लिए वेडिंग स्टाइल पोट्रेट कैमरा फिल्टर मिलेगा. साथ ही नाइट फोटोग्राफी के लिए औरा लाइट का सपोर्ट मिलेगा जिससे आप रात में भी बढ़िया फोटो फ्लैशलाइट की मदद से ले पाएंगे. 


Realme ने लॉन्च किया फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन


मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में रियल मी ने 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला Realme GT 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी महज 4 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है और करीब 9 मिनट में स्मार्टफोन फुल चार्ज हो जाता है. फिलहाल मोबाइल फोन ग्लोबली लॉन्च किया गया है जो जल्द भारत में भी दस्तक देगा. 


यह भी पढ़ें: घर के लिए सही बल्ब लेना छोटी सी बात नहीं है... अपनी उम्र के हिसाब से ये है बल्ब खरीदने का तरीका