Vivo V29e price: वीवो भारत में 28 अगस्त को Vivo V29e स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. लॉन्चिंग इवेंट को आप घर बैठे कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. स्मार्टफोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलने की बात कही जा रही है जो रील्स और व्लॉग शूट करने के लिए शानदार रहेगा. इस बीच, टिपस्टर अभिषेक यादव ने स्मार्टफोन की कीमत ट्विटर पर शेयर की है. टिपस्टर की माने तो फोन 27,999 या 28,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है. हालांकि ये कीमत लीक्स आधारित है. सटीक जानकारी मोबाइल फोन के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी. 


स्पेसिफिकेशन ये सब मिल सकते हैं


Vivo V29e में "Eye Auto Focus" के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो सही तरह से सब्जेक्ट पर फोकस कर पाएगा. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. फोन में  6.73 इंच की डिस्प्ले,Qualcomm Snapdragon 695 और 8GB का रैम सपोर्ट मिल सकता है. यदि फोन ऊपर बताए गए प्राइस पर लॉन्च होता है तो ये प्रोसेसर आपका मूड खराब कर सकता हैं क्योकि अमूमन इस रेंज के फोन में अच्छा प्रोसेसर मिलता है जबकि इसमें स्नैपड्रैगन 695 ऑफर किया जा रहा है जो 14 से 15,000 के फोन में दिया जाता है.


फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा. इस स्मार्टफोन को आप वीवो की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे.  


iPhone 15 का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार 


इधर, एप्पल अगले महीने 12 या 13 सितम्बर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकता है. इस बार नई सीरीज कई सारे बदलावों के साथ आ रही है. लीक्स की माने तो एप्पल iPhone 15 के प्रो और प्रो मैक्स अल्ट्रा वेरिएंट में 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग दे सकता है. यदि ऐसा होता है तो कंपनी के ये मॉडल पहले की तुलना में जल्दी चार्ज होंगे. फिलहाल एप्पल 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग प्रो वेरिएंट में देता है. iPhone 15 की कीमत 80,000 से शुरू होने की उम्मीद है. यदि फोन बताई गई डेट पर लॉन्च होता है तो इसकी बिक्री 22 सितम्बर से शुरू हो सकती है. 


यह भी पढ़ें:


Galaxy S23 का अगले महीने लॉन्च होगा फैन एडिशन मॉडल (FE), जानिए स्पेक्स और कीमत