रंग बदलने वाला Vivo V29e स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा और 5000 mAh की बैटरी, कीमत...
Vivo V29e Launched: वीवो ने भारत में Vivo V29e स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसे आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. फोन को 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
![रंग बदलने वाला Vivo V29e स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा और 5000 mAh की बैटरी, कीमत... Vivo V29e with 50MP selfie camera launched in India check price bank offers and specs details रंग बदलने वाला Vivo V29e स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा और 5000 mAh की बैटरी, कीमत...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/005436f4278f25543dce2576151a076a1693206093964601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivo V29e Price: अपने सेल्फी कैमरा के लिए पहचाने जाने वाली कंपनी वीवो ने आज भारत में Vivo V29e स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. मोबाइल फोन को कंपनी ने 8/128GB और 8/256GB में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से आर्डर कर सकते हैं. मोबाइल फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ Snapdragon 695 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है.Vivo V29e को कंपनी ने ब्लू और रेड कलर में लॉन्च किया है.
इतनी है कीमत
Vivo V29e के बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है जबकि टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. रेड वेरिएंट UV लाइट की रौशनी में आते ही अपना कलर बदल लेता है और बैक पैनल ब्लैक रंग का हो जाता है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.78 इंच की FHD प्लस कर्व्ड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, 5000 एमएएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ,Snapdragon 695 प्रोसेसर और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है. प्राइमरी कैमरा 64MP का है जबकि दूसरा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है. फ्रंट में 'ऑय ऑटो फोकस' के साथ 50MP का कैमरा मिलता है. इसके अलावा फोन में WiFi 5, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.
Vivo V29e V2303 launched in India.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 28, 2023
Specifications
📱 6.78" FHD+ curved AMOLED display, 120Hz refresh rate
🔳 Snapdragon 695
LPDDR4x RAM, UFS 2.2 storage
🍭 Android 13
📸 64MP OIS main +8MP ultra wide rear
📷 50MP front camera
- 7.57mm thickness
- 180.5 gram weight
🔋 5000mAh… pic.twitter.com/0QDd9baDgM
31 को आईक्यू लॉन्च करेगी नया फोन
31 अगस्त को आईक्यू भारत में IQ00 Z7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. फोन की कीमत 25 से 30,000 रुपये के बीच में हो सकती है. इसमें आपको MediaTek Dimensity 7200 SoC और 4600 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. इस फोन को कंपनी 8/128GB और 12/256GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें:
इंस्टाग्राम ने एप्पल सीईओ टिम कुक का फेक अकाउंट किया डिलीट, सीनियर वीपी भी कर रहे थे फॉलो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)