Vivo V30 Series Price: लॉन्च से पहले ही लीक हो गए वीवो V30 सीरीज के दाम, जानें- कितनी है कीमत
Vivo V30 Series Price Leaked: यह कोई पहली बार नहीं है, जब वीवो वी30 सीरीज से जुड़ी कोई जानकारी लीक हुई हो. इससे पहले भी फोन की स्क्रीन से कैमरा तक कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं.
Vivo V30 Series Expected Price: वीवो ने कुछ दिनों पहले ही Vivo V30 सीरीज की लॉन्चिंग की तारीख का एलान किया था. वीवो के मुताबिक 7 मार्च को Vivo 30 और Vivo 30 Pro फोन लॉन्च किए जाएंगे, लेकिन Vivo V30 सीरीज के लॉन्च होने से पहले ही इसके प्राइस लीक हो गए हैं.
कितने होंगे Vivo 30 और Vivo 30 Pro फोन के दाम!
एक टेक टिप्सटर ने X पर पोस्ट किया है जिसमें Vivo 30 और Vivo 30 Pro के प्राइस लीक किए गए हैं. इसमें सामने आया है कि Vivo V30 सीरीज की संभावित कीमत 33 हजार 999 रुपये तो V30 Pro की कीमत 41 हजार 999 रुपये हो सकती है.
पहले भी लीक हुईं थी वी30 सीरीज की कुछ डिटेल्स
प्राइस लीक होने से पहले भी फोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स लीक हो गई थी. फोन के लीक टीजर की बात करें तो इससे पता चलता है कि वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज की स्क्रीन पर टॉप-सेंटर में पंच-होल कटआउट होगा, जो सेल्फी कैमरा के लिए प्लेस किया गया होगा. इसके अलावा वीवो अपने इस फोन सीरीज में भी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है, जैसा कि कंपनी ने पिछले स्मार्टफोन सीरीज में दिया था.
फ्लिपकार्ट पर लाइव होगी फोन की लॉन्चिंग
वीवो ने लॉन्च की तारीख का एलान करते हुए बताया था कि Vivo V30 और V30 Pro भारत में 7 मार्च को लॉन्च होने जा रहे हैं, जिसका लॉन्चिंग टाइम दोपहर 12 बजे रखा गया है. इस फोन की लाइव लॉन्चिंग फ्लिपकार्ट पर होगी. इससे पहले कंपनी ने यह भी बताया था कि इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन्स मिलेंगे, जिनमें अंडमान ब्लू, पीकॉक ग्रीन और क्लासिक ब्लैक कलर शामिल हैं.
फोन में होंगे ये धांसू फीचर्स- रिपोर्ट
लीक रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि वीवो वी30 स्मार्टफोन के बैजल्स काफी पतले होंगे. फोन के पिछले हिस्से में स्क्वॉर कैमरा मॉड्यूल और राइट साइड में पॉवर बटन के साथ वॉल्यूम रॉकर्स शामिल होंगे. वीवो वी30 स्मार्टफोन को एनबीटीसी, टीडीआरए, आईएमडीए और एफसीसी जैसे कई सर्टिफिकेशन्स मिले हुए हैं. इसके अलावा वीवो इंडियन मार्केट में वीवो वी30ई को भी लॉन्च कर सकती है, क्योंकि वीवो ने Vivo V29 सीरीज में V29e को भी लॉन्च किया था.
यह भी पढ़ें:-
40 हजार के बजट में दिल जीत लेंगे ये ब्रांडेड फोन, कैमरा से लेकर बैटरी बैकअप तक हर फीचर शानदार