Vivo Smartphone: वीवो कंपनी एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस स्मार्टफोन सीरीज का नाम Vivo V30 Series है. वीवो ने इस सीरीज के एक स्मार्टफोन Vivo V30 Lite 5G को मैक्सिकन मार्केट में लॉन्च किया है. एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक टिप्स्टर पारस गुगलानी ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिससे यह पता चल रहा है कि वीवो कंपनी जल्द ही वीवो वी30 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. 


वीवो लॉन्च करेगा अगली स्मार्टफोन सीरीज


वीवो की इस अगली स्मार्टफोन सीरीज में Vivo V30 और Vivo V30 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं. इस फोन के लीक टीज़र से पता चलता है कि वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज की स्क्रीन पर टॉप-सेंटर में पंच-होल कटआउट होगा, जो सेल्फी कैमरा के लिए प्लेस किया गया होगा. इसके अलावा वीवो अपने इस फोन सीरीज में भी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है, जैसा कि कंपनी ने पिछले स्मार्टफोन सीरीज में दिया था. इसके अलावा लीक रिपोर्ट के अनुसार वीवो वी30 स्मार्टफोन के बैजल्स काफी पतले होंगे. फोन के पिछले हिस्से में स्क्वॉर कैमरा मॉड्यूल, और राइट साइड में पॉवर बटन के साथ वॉल्यूम रॉकर्स दिखाई दे रहे हैं.


माई स्मार्ट प्राइज की रिपोर्ट के मुताबिक वीवो वी30 स्मार्टफोन को NBTC, TDRA, IMDA, और FCC जैसे कई सर्टिफिकेशन्स भी मिले हुए हैं. इसके अलावा वीवो कंपनी इंडियन मार्केट में Vivo V30e को भी लॉन्च कर सकती है, क्योंकि वीवो ने Vivo V29 सीरीज में V29e को भी लॉन्च किया था.


Vivo V30 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स


Vivo V30 Lite 5G को मैक्सिको में लॉन्च किया गया है, जिससे हमें इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स का पता लगा है. इस फोन में 6.67 इंच की ई4 AMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 695 SoC चिपसेट, 12GB स्टोरेज, 256GB स्टोरेज, 64MP बैक कैमरा सेटअप, 50MP फ्रंट कैमरा सेटअप, 4800mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Republic Day Offer: प्रीपेड प्लान पर मिला शानदार ऑफर, मात्र ₹230 के रिचार्ज में फ्लाइट, स्विगी, और शॉपिंग पर मिलेगा ₹10,000 तक का डिस्काउंट