Vivo V40 5G: वीवो को हाल ही में वीवो ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इस फोन को भारत में आज पहली बार बिक्री के लिए पेश किया जा गया है. वीवो का यह शानदार फोन कैमरा फीचर्स की वजह से काफी सुर्खियां बटौर रहा है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.


वीवो फोन के 3 वेरिएंट


वीवो के इस फोन को कंपनी ने कुल 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है. पहला वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 34,999 रुपये है. दूसरा वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 36,999 रुपये है. इसका तीसरा वेरिएंट 12GB+512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है. 


इसे अगर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके खरीदेंगे तो ग्राहकों को 3700 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा. इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है. इसके अलावा फोन पर 35,950  रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. 


वीवो फोन के स्पेसिफिकेशन्स


Vivo V40 में 1.5K रेजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ-साथ इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 720 GPU ग्राफिक्स कार्ड का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में 512जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ओएस पर काम करता है.


इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50MP का ऑटो-फोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4जी वोल्ट, 5जी, वाई-फाई समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें:


भूल गए Aadhaar में लिंक हुआ मोबाइल नंबर, तो घबराएं नहीं, ये है मिनटों में पता करने का आसान तरीका