50MP के अल्ट्रावाइड कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया स्मार्टफोन, जानें कीमत
Vivo V40 Smartphone: विवो के इस नए स्मार्टफोन विवो वी40 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्लेके उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
Vivo V40 Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने भारत में अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. विवो ने अपना नया स्मार्टफोन विवो वी40 और विवो वी40 प्रो जैसे दो स्मार्टफोन्स को देश में उतारा है. इस स्मार्टफोन में कई आधुनिक फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. इसके अलावा इन स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ एमोलेड डिस्प्ले भी दिया गया है.
Vivo V40 के स्पेक्स
विवो के इस नए स्मार्टफोन विवो वी40 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया हुआ है. इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन3 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी का स्टोरेज दिया हुआ है. हालांकि इसमें एसडी कार्ड के लिए स्लॉट नहीं दिया है.
Portraits so pro, with offers so pro. Click the link below to pre-book your all new vivo V40 Series smartphone today and get amazing online and offline offers.https://t.co/I8kOs3GiMi#vivoV40Series #10Yearsofvivo #ZEISSPortraitSoPro pic.twitter.com/Edj1cDR1li
— vivo India (@Vivo_India) August 7, 2024
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo V40 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है. वहीं इसमें सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. साथ ही फोन में 5500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Vivo V40 Pro Specs
विवो वी40 प्रो में कंपनी ने 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले प्रदान कराया है जो 120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें 4500 निट्स का पीक ब्राइटनैस मिल जाता है. ये स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. साथ ही इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9200+ का प्रोसेसर लगा हुआ है. ये स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो विवो वी40 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इस फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया हुआ है. साथ ही इसमें 50MP का टेलिफोटो लेंस भी मौजूद है जो 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है. ये कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है.
बैटरी के तौर पर V40 Pro स्मार्टफोन में 5500 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 80 वॉट के वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है. साथ ही स्मार्टफोन को आईपी68 रेटिंग मिली है जिसका मतलब है कि ये स्मार्टफोन पानी और धूल से होने वाले नुकसान को बर्दाश्त कर सकता है.
कितनी है कीमत
विवो V40 स्मार्टफोन के 8+128 GB वेरिएंट कि कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और 12+512 GB वेरिएंट कि कीमत 41999 रुपये तय की है.
वहीं दूसरी तरफ vivo V40 Pro के 8+256 GB वेरिएंट कि कीमत 49,999 रुपये तो इसके 12 जीबी रैम और 512 GB वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये रखी है. इन स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट से भी बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
फिर नई चाल, क्या Twitter के बाद अब फेसबुक खरीदेंगे Elon Musk? जानें सच्चाई