Vivo V40 Smartphone Launched Globally: वीवो ने हाल ही में अपने सबसे एडवांस स्मार्टफोन V40 को दुनिया के सामने पेश किया है. लॉन्च होने के बाद से ही V40 के धमाकेदार कैमरा फीचर्स ने यूजर्स को इसके बारे में सर्च करने के लिए मजबूर कर दिया है.  वीवो के इस 5G स्मार्टफोन में धमाकेदार कैमरा मिल रहा है.


फिलहाल कंपनी ने इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया है और भारत में इसके लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक, वीवो बहुत जल्द अपने  5G स्मार्टफोन V40 को भारतीय यूजर्स को लिए उतारने वाली है. 


क्या V40 के साथ नहीं मिलेगा चार्जर ?


असल में वीवो ने वैश्विक स्तर पर V40 को लॉन्च किया है, उसमें कंपनी ने फोन के साथ चार्जर नहीं दिया है. फोन के साथ चार्जर न मिलने से यूजर्स हैरान हैं. ऐसा अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि कंपनी भारत में भी V40 को बिना चार्जर के लॉन्च कर सकती है. इसी कड़ी में  V40 को भारतीय BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है, जिसे 21 जून 2024 को मंजूरी भी दी गई है.


वीवो V40 के स्पेसिफिकेशन्स 


वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.78-इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्पले दिया गया है. इसके साथ में ही डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लेस है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलेगी. यूजर्स इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं.


कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. वहीं फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया हुआ है. बता दें कि ये सारे स्पेसिफिकेशन वी40 के ग्लोबल मॉडल में दिए गए हैं. भारत में लॉन्च होने पर स्पेसिफिकेशन बदल भी सकते हैं. वहीं  V40 की कीमत के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. इसके लिए फोन के लॉन्च होने का इंतजार करना होगा.


यह भी पढ़ें:-


T20 World Cup: भारत की जीत पर कुछ इस अंदाज में खुशी जाहिर करते नजर आए टेक दिग्गज, बांधे तारीफों के पुल