Vivo V40 Vs OnePlus Nord 4: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने हालही में अपना एक नया लेटेस्ट स्मार्टफोन विवो वी40 सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी विवो वी40 और वी40 प्रो जैसे दो स्मार्टफोन्स उतारे हैं. वहीं ये स्मार्टफोन बाजार में पहले से मौजूद वनप्लस नॉर्ड 4 को कड़ा मुकाबला देते हैं. आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स में कितना अंतर है.


Vivo V40 Vs OnePlus Nord 4: कीमत में अंतर


आपको बता दें कि विवो ने अपने वी40 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में उतारा है. इसमें कंपनी 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये रखी है. इसके अलावा इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है. वहीं स्मार्टफोन के 12GB+512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये रखी गई है.


वहीं दूसरी तरफ OnePlus Nord 4 के कीमतों की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बाजार में तीन वेरिएंट्स मौजूद हैं. स्मार्टफोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं इसके 8GB+256GB वेरिएंट और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 32,999 रुपये और 35,999 रुपये रखी है.


Vivo V40 Vs OnePlus Nord 4: फीचर्स


अब इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स में अंतर देखें तो Vivo V40 में कंपनी ने 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. वहीं ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन 8 और 12 जीबी रैम के साथ आता है. वहीं इसमें 128, 256 और 512 जीबी की स्टोरेज मिल जाती है.


कैमरा के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. ये स्मार्टफोन 5500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 80 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.


वहीं अब  वनप्लस नोर्ड 4 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच ProXDR एमोलेड, 2772 × 1240 पिक्सल डिस्प्ले दिया हुआ है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही ये फोन 8 और 12 जीबी रैम के साथ आता है. वहीं स्मार्टफोन 128 और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है.


कैमरा के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का डेप्थ एंगल और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. बैटरी के लिए स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 100 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.


कलर ऑप्शन


विवो के नए और लेटेस्ट स्मार्टफोन V40 को कंपनी ने Titanium Grey, Lotus Purple और Ganges Blue जैसे तीन रंगों में उतारा गया है. वहीं दूसरी तरफ OnePlus Nord 4 बाजार में Obsidian Midnight, Oasis Green और Mercurial Silver जैसे तीन रंगों में बाजार में धूम मचा रहा है.


यह भी पढ़ें:


Realme 13 4G: पानी गिरने पर भी नहीं खराब होगा डिस्प्ले, Realme ने उतारा अपना नया स्मार्टफोन, 5000mAh की है बैटरी