(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samsung के छूटे पसीने, ये कंपनी भारत में आज लॉन्च करने जा रही अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन
Vivo X Fold 3 Pro Specifications: फोन में यूजर्स को 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 8.03 इंच का एमोलेड पैनल वाला इनर डिस्प्ले मिल सकता है. इसका डिस्प्ले 2480 x 2200 वाले रेजोल्यूशन के साथ आएगा.
Vivo X Fold 3 Pro Launch in India: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. वीवो ने हाल ही में मिड रेंज और प्रीमियम सेगमेंट में कई धमाकेदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इसी कड़ी में वीवो अब फोल्डेबल सेगमेंट में भी कदम रखने जा रही है. कंपनी आज भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन Vivo X fold3 Pro लॉन्च करेगी. वीवो का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग को कड़ी टक्कर दे सकता है.
अगर आप फोटोग्राफी के लिए एक बढ़िया फोन लेना चाहते हैं तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वीवो अपने फैंस और यूजर्स को खुश होने का पूरा मौका देगी और ये फोन भारतीय बाजारों में जमकर बिक्री करेगी. वीवो का vivo x fold 3 pro आपको खास एक्सपीरियंस दे सकता है.
कहां से खरीद सकते हैं ये स्मार्टफोन?
कंपनी इस फोन को लॉन्च के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल करने के लिए डालेगी. अगर आप इस फोन को खरीदने की इच्छा जता रहे हैं तो इस फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. हालांकि, अभी कंपनी ये जानकारी नहीं दी है कि इस फोन की कीमत कितनी होगी. इससे पहले कंपनी इस फोन को चीन के मार्केट में लॉन्च कर चुकी है. चीनी मार्केट में इस फोन को करीब 1.17 लाख रुपये में पेश किया गया है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी भारतीय बाजार में इसे 1.35 लाख से लेकर 1.5 लाख कीमत पर लॉन्च कर सकती है.
क्या हैं Vivo X Fold 3 Pro के स्पेसिफिकेशन?
इस फोन में यूजर्स को 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें 8.03 इंच का एमोलेड पैनल वाला इनर डिस्प्ले मिल सकता है. फोन का डिस्प्ले 2480 x 2200 वाले रेजोल्यूशन के साथ आएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इसमें 1TB तक की स्टोरेज और 16GB तक की रैम मिल सकती है. प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इसे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है. वहीं, समें 5700mAh की बटरी मिलेगी जिसमें 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा.
ये भी पढ़ें-
वॉइस पैक, प्रीमियम आउटफिट और बहुत कुछ... BGMI में हुई Ranveer Swag Crate की एंट्री