Vivo X Fold 3 Pro Smartphone Details: अगर आप एक वीवो लवर हैं और काफी टाइम से कंपनी के नए फोन की तलाश कर रहे हैं तो बस थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए. कंपनी इस हफ्ते 6 जून को अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Vivo X Fold 3 Pro है. खास बात यह है कि वीवो के इस फोन को भारत की फैक्ट्री में असेंबल किया जाएगा.


वीवो ने फोन की लॉन्चिंग की तारीख को लेकर आधिकारिक घोषणा की है. हालांकि फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कई डिटेल्स लीक हो गई हैं. 


वीवो के इस फोन की क्या है कीमत 


Vivo X Fold 3 Pro फोन की लॉन्चिंग के बाद इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल चैनल्स के जरिए खरीदा जा सकेगा. फोन की कीमत की बात करें तो चीन में इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था. चीन में इस फोन की कीमत 9,999 युआन है, जो कि लगभग 1.17 लाख रुपये के बराबर है. वहीं अगर भारत में इस फोन के प्राइस की बात की जाए तो इसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है. 






Vivo X Fold 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स


वीवो एक्स फोल्ड 3 में आपको डुअल डिस्प्ले मिलने वाला है इसमें 8.03 इंच का AMOLED LTPO फोल्डिंग डिस्प्ले शामिल होने की उम्मीद है. इसके अलावा फोन में आपको 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा. दोनों स्क्रीन में 2480 x 2200 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन और HDR10+ का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जिसमें 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल सकती है.


इस फोन में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट हो सकता है. इसमें 5700mAh की बैटरी लगी है जो की 100W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. 


यह भी पढ़ें:-


AC चलाते समय 90% लोग करते हैं ये गलतियां, जिससे बढ़ जाता है आग लगने का खतरा!