वीवो ने अपना पहला फोल्डेबल फोन वीवो एक्स फोल्ड, 7 इंच के वीवो एक्स नोट स्मार्टफोन के साथ पेश किया है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड सीरीज़ की तरह ही वीवो एक्स फोल्ड 8-इंच प्लस टेबल में खुल सकता है. कंपनी ने इसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया है. इसके अलावा एक वीवोपैड टैबलेट भी पेश किया है. अभी इस फोन को केवल चीन में पेश किया गया है इसके ग्लोबल लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं है.


Vivo X Fold: Price, specifications


वीवो एक्स फोल्ड में 8.03 इंच की डिस्प्ले दी गई है. वीहं इसकी सेकंडरी डिस्प्ले 6.53 इंच की है. फोन 3डी अल्ट्रासोनिंक डुअल फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. इसमें स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 12 जीबी की रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है. जो कि 66 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.


इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12MP का पोट्रेट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है. इसमें दिया गया रियर कैमरा ही सेल्फी कैमरे की तरह काम करता है. यह फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है. 


यह ब्लूटूथ 5.2, डुअल-बैंड वाईफाई, एक टाइप-सी यूएसबी पोर्ट और Beidou/GPS/GLONASS/गैलीलियो/QZSS/NavIC नेविगेशन सिस्टम के लिए सपोर्ट के साथ आता है. फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरो, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फिजिकल जायरोस्कोप और लेजर फोकस सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर, हॉल सेंसर है. 


वीवो फोल्ड के 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 8999 यूआन (करीब 1,07,500 रुपये) वहीं इसके 12GB+512GB वैरिएंट की कीमत 9999 यूआन (करीब 1,19,500 रुपये) है.


यह भी पढ़ें: बिना मोबाइल के कंप्यूटर पर कैसे चलाएं व्हाट्सऐप, ये रहा पूरा प्रोसेस


यह भी पढ़ें: अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन में व्हाट्सऐप लॉक कैसे करें इनेबल, ये रहा पूरा प्रोसेस